आज के समय में ज्यादातर लोग लेनदेन और खरीदारी के लिए कैश का इस्तेमाल कम ही कर रहे हैं। इसके बदले में दूसरे जरिये अपनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक क्रेडिट कार्ड भी है। आजकल तो हर तरह की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। चाहे मूवी टिकट खरीदनी हो या कार, आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आपके पॉकेट में क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश लेकर चलने की कोई जरूरत ही नहीं है। क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट्स के साथ ही कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिलते हैं। आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से डेबिट कार्ड की तरह कैश भी निकाल सकते हैं। हालांकि आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं, इसलिए क्रेडिट कार्ड को संभाल कर रखना बहुत जरूरी होता है, वरना पलभर में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स के बारे में…
अगर आप चाहते हैं कि साइबर अपराधी आपके क्रेडिट कार्ड का गलत फायदा न उठाएं तो यह जरूरी है कि अपने पिन को नियमित तौर पर बदलते रहें। इससे आपके ट्रांजैक्शन्स को सुरक्षा मिलती है। एक और सबसे जरूरी बात कि कार्ड को हमेशा अपने पास रखें। किसी स्टोर, रेस्टोरेंट या पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर जाएं तो कार्ड को अपनी मौजूदगी में ही स्वाइप करें।
अपने क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन का हमेशा ध्यान रखें। एसएमएस से लेकर मंथली क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ध्यान से चेक करें कि जो खर्च स्टेटमेंट में दिख रहा है, वो आपने ही किया है। अगर कुछ ही संदिग्ध लगे तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो ऑफर, डिस्काउंट वगैरह दिखने पर किसी भी वेबसाइट से खरीदारी शुरू कर देते हैं। यह आदत आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है। बेहतर होगा कि आप खरीदारी करने से पहले वेबसाइट या एप के रिव्यू को ध्यान से पढ़ लें।
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो तुरंत बैंक को सूचित करें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि ईमेल या मैसेज आदि में कई ऐसे लिंक आते हैं, जो खुद को बैंक से होने का दावा करते हैं, जबकि वो फिशिंग अटैक हो सकते हैं और झट से आपके क्रेडिट कार्ड को खाली कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें।
