एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 28 Oct 2021 04:12 AM IST
सार
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, निजी मीडिया ने भारत की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोहों की अवधि के दौरान ‘लोगो’ का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि नागरिकों को भारत के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया जा सके।
आजादी का अमृत महोत्सव लोगो
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, निजी मीडिया ने भारत की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोहों की अवधि के दौरान ‘लोगो’ का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि नागरिकों को भारत के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया जा सके।
मंत्रालय ने कहा, जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देश भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और पिछले 75 वर्षों में सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति की यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। ‘अमृत महोत्सव’ इस साल 12 मार्च को शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।