Desh

सियासत: पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे के बीच विपक्ष हमलावर, नाना पटोले ने पीएम मोदी को बताया प्रचारक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुम्बई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 06 Mar 2022 11:32 PM IST

सार

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की लड़ाई का बात सामने आई तो बाकी देशों ने सबसे पहले अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनाव प्रचार में बिजी रहे।
 

नाना पटोले, अध्यक्ष, कांग्रेस प्रदेश कमेटी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

यूक्रेन संकट को लेकर भारत में भी राजनीति शूरू हो गई है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। दूसरी तरफ रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने वहां फंसे भारतीयों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने पीएम मोदी पर चुनाव को अधिक प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की लड़ाई का बात सामने आई तो बाकी देशों ने सबसे पहले अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनाव प्रचार में बिजी रहे।

इस दौरान नाना पटोले ने पीएम मोदी को प्रचारक बताया। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं, प्रचारक हैं और उसी का नतीजा है कि भारत के बीस हजार विद्यार्थी यूक्रेन में फंस गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के खाने-पीने तक की व्यवस्था नहीं है। 

मोदी द्वारा पुणे मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा मेट्रो का श्रेय ले रही है, जबकि सभी परियोजनाओं की नींव कांग्रेस द्वारा रखी गई थी। पटोले ने यह भी आरोप लगाया कि पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान पीएम मोदी को जो पगड़ी भेंट की जानी थी, उसमें महाराजाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हीरा राजमुद्रा लगाया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मराठा योद्धा का अपमान किया है।
.
हालांकि, पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को पगड़ी की तस्वीर साझा की थी, जिसमें पगड़ी से जुड़ा ऐसा कोई हीरा नहीं था।

इस दौरान पटोले ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी पुनर्विकास परियोजना में 800 करोड़ रुपये के घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने राज्य सरकार से भाजपा नेता के खिलाफ जांच की भी मांग की।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। इसके बाद वे मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में बैठे बच्चों से बातचीत की ।पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ रहा है, यह उसी का परिणाम है कि हम यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को भारत वापस लाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं, दूसरे कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। 

विस्तार

यूक्रेन संकट को लेकर भारत में भी राजनीति शूरू हो गई है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। दूसरी तरफ रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने वहां फंसे भारतीयों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने पीएम मोदी पर चुनाव को अधिक प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की लड़ाई का बात सामने आई तो बाकी देशों ने सबसे पहले अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनाव प्रचार में बिजी रहे।

इस दौरान नाना पटोले ने पीएम मोदी को प्रचारक बताया। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं, प्रचारक हैं और उसी का नतीजा है कि भारत के बीस हजार विद्यार्थी यूक्रेन में फंस गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के खाने-पीने तक की व्यवस्था नहीं है। 

मोदी द्वारा पुणे मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए पटोले ने कहा कि भाजपा मेट्रो का श्रेय ले रही है, जबकि सभी परियोजनाओं की नींव कांग्रेस द्वारा रखी गई थी। पटोले ने यह भी आरोप लगाया कि पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान पीएम मोदी को जो पगड़ी भेंट की जानी थी, उसमें महाराजाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला हीरा राजमुद्रा लगाया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मराठा योद्धा का अपमान किया है।

.

हालांकि, पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को पगड़ी की तस्वीर साझा की थी, जिसमें पगड़ी से जुड़ा ऐसा कोई हीरा नहीं था।

इस दौरान पटोले ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी पुनर्विकास परियोजना में 800 करोड़ रुपये के घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने राज्य सरकार से भाजपा नेता के खिलाफ जांच की भी मांग की।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया। इसके बाद वे मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में बैठे बच्चों से बातचीत की ।पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ रहा है, यह उसी का परिणाम है कि हम यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को भारत वापस लाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं, दूसरे कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: