एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 15 Dec 2021 06:07 AM IST
सार
पिछली तिमाही के मुकाबले यह 5% ज्यादा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 43 फीसदी इजाफा हुआ है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सर्वे के मुताबिक, 49% कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही में और नौकरियां देने की योजना बना रही हैं। पिछली तिमाही के मुकाबले यह 5% ज्यादा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 43 फीसदी इजाफा हुआ है।
सर्वे में शामिल 64% नियोक्ता कर्मचारियों की संख्या और बढ़ाने की तैयारी में हैं। मैनपावर ग्रुप के एमडी संदीप गुलाटी ने कहा, अर्थव्यवस्था में V-आकार में सुधार दिख रहा है। भर्ती परिदृश्य में वृद्धि संकेत हैं कि कंपनियों का कोरोना के बाद भरोसा बढ़ा है।
आईटी समेत इन क्षेत्रों में रहेगी नौकरियों की भरमार
डिजिटल क्षेत्र में नौकरियों की भरमार रहेगी। आईटी, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, संचार और मीडिया क्षेत्र में 60% नई नौकरियां मिलेंगी। रेस्टोरेंट्स-होटल क्षेत्र में 56% और बैंकिंग, वित्त, बीमा एवं रियल एस्टेट क्षेत्र में 52% भर्तियों की उम्मीद है। सर्वे के मुताबिक, ज्यादातर नियोक्ता हाइब्रिड वर्किंग अपना रहे हैं।