स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 16 Dec 2021 01:43 PM IST
सार
सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई। उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए बुधवार को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला।
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिटेन के 36 वर्षीय हैमिल्टन के नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है और वह सर्वाधिक चैंपियनशिप जीतने के मामले में दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं।
🏎️ Arise Sir @LewisHamilton!
The seven-time @F1 World Champion received his Knighthood from The Prince of Wales at today’s Investiture ceremony held at Windsor Castle. pic.twitter.com/I3xicKLLYp
— The Royal Family (@RoyalFamily) December 15, 2021
हैमिल्टन चौथे फॉर्मूला वन रेसर बन गए हैं जिन्हें ब्रिटेन में सर की मानद उपाधि से नवाजा गया है। उनसे पहले जैक ब्राभम, स्टर्लिंग मोस और जैकी स्टीवर्ट को यह उपाधि मिल चुकी है।
लुईस हैमिल्टन खेल के अलावा सोशल मीडिया और सामाजिक कार्यों में भी सक्रीय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को भी अपना समर्थन दिया था और मुखर होकर उसकी आवाज उठाई थी।