न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 18 Nov 2021 11:35 AM IST
सार
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जारी कर मुस्लिम होने का आरोप लगाया।
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
सच का आईना ज़माने को दिखाते जाएंगे- मलिक
इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा, ‘सच का आइना जमाने को दिखाते जाएंगे झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएंगे।’
सच का आईना ज़माने को दिखाते जाएँगे,
झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएँगे।— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 18, 2021
वानखेड़े ने पहली पत्नी के रिश्तेदार को गलत तरीके से फंसाया: मलिक
वहीं नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के एक मामले में गलत तरीके से फंसाया ताकि उसका परिवार अधिकारी के खिलाफ न बोल सके। मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि वानखेड़े ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के बेटे को भी मादक पदार्थ के मामले में फंसाया और उसे गिरफ्तार करवाया।
मलिक ने कहा कि आईपीएस अधिकारी के साथ वानखेड़े का कोई विवाद था जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया। मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी सदस्य अनिल देशमुख का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें फंसाया गया। मलिक ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े के विरुद्ध आरोप लगाने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रखा।
वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी को 2016 में तलाक दे चुके हैं और उन्होंने अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी। मंत्री ने कहा कि वानखेड़े ने सोचा कि उनकी पहली पत्नी उनके खिलाफ बोल सकती है इसलिए उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति के जरिये ड्रग्स रखवाया और उसके (पहली पत्नी) रिश्तेदार को राज्य पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार करवा दिया।
मलिक ने कहा कि उनकी पहली पत्नी को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ बोला तो पूरे परिवार को मादक पदार्थ बेचने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं नवाब मलिक
बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। हालांकि, आर्यन की जेल से रिहाई हो चुकी है और वानखेड़े भी फिलहाल इस मामले की जांच से बाहर है। बावजूद इसके एनसीपी नेता वानखेड़े पर आए दिन अलग अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं।