न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 14 Apr 2022 10:01 AM IST
सार
बीते कुछ दिनों में नए मामले बढ़ने से देश में कुल सक्रिय गुरुवार को बढ़कर 11,058 हो गए। बुधवार को ये 10,870 थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
बीते कुछ दिनों में नए मामले बढ़ने से देश में कुल सक्रिय गुरुवार को बढ़कर 11,058 हो गए। बुधवार को ये 10,870 थे। गुरुवार को दैनिक पॉजिविटी दर 0.23 फीसदी रही। वहीं, 818 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार दर्ज हुआ।
नोएडा में अब तक 20 बच्चे संक्रमित
बुधवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर नोएडा में 10 और बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित बच्चों की संख्या 20 से अधिक हो गई है। बुधवार को कुल 33 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिसमें 10 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 90 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को जो केस रिपोर्ट हुए हैं उसमें से 10 बच्चे हैं। हालांकि विभाग को इसकी जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली है, न ही बच्चों के स्कूल में ही कोई टेस्ट हुआ था।