Desh

शिवसेना सांसद ने कसा तंज: चुनाव की घोषणा कर दीजिए, पेट्रोल-डीजल के दाम खुद नीचे आ जाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 26 Mar 2022 11:56 AM IST

सार

पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में चार नवंबर के बाद से कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन चुनाव परिणाम जारी होने के 12 दिन बाद से ईंधन की कीमतों में वृद्धि शुरू हो गई। अब तक इनके दाम 2.40 रुपये तक बढ़ चुके हैं।

ख़बर सुनें

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले पांच दिनों में चार बार इसके दाम में बढ़ोतरी की गई। 22 मार्च के बाद से अब तक इनके दाम 2.40 रुपये तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। 
 

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि, चुनाव आयोग से अनुरोध है कि आगामी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की तुरंत घोषणा करे, जिससे दामों को बढ़ना कम हो और लोगों को राहत मिले। उन्होंने आगे लिखा- चुनाव = ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं। 

चार नवंबर से नहीं बढ़े थे दाम 
दरअसल, पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में चार नवंबर के बाद से कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन चुनाव परिणाम जारी होने के 12 दिन बाद से ईंधन की कीमतों में वृद्धि शुरू हो गई। 22 मार्च को पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गई। इसके बाद से पांच दिनों में चार बाद बढ़ोतरी हो चुकी है। 
 

क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद भी स्थिर रहीं कीमतें 
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से कच्चे तेल के दाम तेजी से बढ़े हैं। इस समय इसके दाम 112 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं, जिसके बाद खुदरा कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर तक की बढोतरी की गई। इसके बावजूद भी खुदरा दामों में इजाफा नहीं हुआ, जिससे तेल कंपनियों को घाटा उठाना पड़ रहा है। 

 

आज फिर बढ़े दाम
पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 93.01 रुपये जबकि डीजल का दाम 108.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.43 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। 

विस्तार

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले पांच दिनों में चार बार इसके दाम में बढ़ोतरी की गई। 22 मार्च के बाद से अब तक इनके दाम 2.40 रुपये तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। 

 

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि, चुनाव आयोग से अनुरोध है कि आगामी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की तुरंत घोषणा करे, जिससे दामों को बढ़ना कम हो और लोगों को राहत मिले। उन्होंने आगे लिखा- चुनाव = ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं। 

चार नवंबर से नहीं बढ़े थे दाम 

दरअसल, पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में चार नवंबर के बाद से कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन चुनाव परिणाम जारी होने के 12 दिन बाद से ईंधन की कीमतों में वृद्धि शुरू हो गई। 22 मार्च को पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गई। इसके बाद से पांच दिनों में चार बाद बढ़ोतरी हो चुकी है। 

 

क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद भी स्थिर रहीं कीमतें 

दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से कच्चे तेल के दाम तेजी से बढ़े हैं। इस समय इसके दाम 112 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं, जिसके बाद खुदरा कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर तक की बढोतरी की गई। इसके बावजूद भी खुदरा दामों में इजाफा नहीं हुआ, जिससे तेल कंपनियों को घाटा उठाना पड़ रहा है। 

 

आज फिर बढ़े दाम

पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 93.01 रुपये जबकि डीजल का दाम 108.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.43 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: