स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेलग्रेड
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 30 Oct 2021 12:51 AM IST
सार
भारतीय मुक्केबाज आकाश सांगवान ने जर्मनी के डेनियल क्रोटर को 4-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई है। अब उनका सामना क्यूबा के केविन ब्राउन से होगा।
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा) और आकाश कुमार (54 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। पहले दौर में बाई पाने वाले रोहतक के 24 वर्षीय संजीत ने रूस के आंद्रेई स्टोटस्की को 4-1 से मात दी। सांगवान (67 किग्रा) ने जर्मनी के डेनियल क्रोटर को 4-1 से पराजित किया।
अब 21 वर्षीय सांगवान का सामना क्यूबा के केविन ब्राउन से होगा। कुमार जर्मनी के प्रतिद्वंद्वी द्वारा वाकओवर देने के बाद अगले दौर में पहुंचे। उनका सामना अब प्यूर्टो रिको के पगान सालेब टिराडो से होगा। भारतीय हाई परफोरमेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा कि उनका प्रतिद्वंद्वी वजन कराने भी नहीं आया था क्योंकि वह बीमार था।
वरिंदर सिंह के मामले जैसा ही कुछ हमारे साथ हुआ। वरिंदर के मामले में हम हार गए थे लेकिन आज हम अगले दौर में पहुंच गए। वरिंदर (60 किग्रा) को तेज बुखार के कारण मुकाबले से हटना पड़ा था।