हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस दुनियाभर में भी काफी पसंद की जाती है। इस फिल्म के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने साल 2011 में फास्ट एंड फ्यूरियस की सीरीज फास्ट फाइव में मुख्य किरदार के साथ इस फ्रेंचाइजी में कदम रखा था। दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद भी आया था।
हालांकि, काफी समय से खबर आ रही थी कि फास्ट एंड फ्यूरियस के लीडिंग मैन विन विन डीजल और ड्वेन जॉनसन की आपस में कॉल्ड वॉर जारी है। इस वजह से जॉनसन ने सीरीज से हटने का फैसला लिया है। लेकिन, इस बारे में कभी भी पुष्टि नहीं हुई थी। हालांकि, अब जॉनसन ने सीरीज से बाहर होने का फैसला कर लिया है, जिससे उनके फैंस काफी निराश होंगे।
रेसलिंग के अलावा एक्टिंग में भी कामयाबी हासिल करने वाले जॉनसन दुनिया भर के कई लोगों की पसंद हैं। फास्ट एंड फ्यूरियस में उनके काम को लोगों ने काफी सराहा भी था। हालांकि अपने को-स्टार में डीजल के साथ जारी विवाद के बाद उन्होंने सीरीज के 10वें सीजन से खुद को हटा लिया है।
एक न्यूज़ वेबसाइट से इस बारे में बात करते हुए उन्होंने साफ किया कि वह फ्रेंचाइजी ने वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्दों के दृढ़ था और मैं हमेशा कलाकारों का समर्थन करूंगा। साथ ही फ्रेंचाइजी के सफल होने के लिए हमेशा कामना करूंगा, लेकिन मेरे लौटने का अब कोई मौका नहीं है।
गौरतलब है कि साल 2016 में विन डीजल और ड्वेन जॉनसन के बीच ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ के दौरान झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद से ही दोनों कलाकारों के बीच अक्सर मनमुटाव देखने को मिलता रहा है। ऐसे में झगड़े की वजह से इस फ्रेंचाइजी से जॉनसन के जाने के बाद अब उनके फैंस काफी निराश हो जाएंगे।
विस्तार
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस दुनियाभर में भी काफी पसंद की जाती है। इस फिल्म के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने साल 2011 में फास्ट एंड फ्यूरियस की सीरीज फास्ट फाइव में मुख्य किरदार के साथ इस फ्रेंचाइजी में कदम रखा था। दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद भी आया था।
हालांकि, काफी समय से खबर आ रही थी कि फास्ट एंड फ्यूरियस के लीडिंग मैन विन विन डीजल और ड्वेन जॉनसन की आपस में कॉल्ड वॉर जारी है। इस वजह से जॉनसन ने सीरीज से हटने का फैसला लिया है। लेकिन, इस बारे में कभी भी पुष्टि नहीं हुई थी। हालांकि, अब जॉनसन ने सीरीज से बाहर होने का फैसला कर लिया है, जिससे उनके फैंस काफी निराश होंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...
dwayne johnson, dwayne johnson movies, Entertainment News in Hindi, fast and furious, fast and furious 10, fast and furious series, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, vin diesel, vin diesel movies, ड्वेन जॉनसन, विन डीजल