बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 29 Mar 2022 05:28 PM IST
सार
निर्मला सीतारमण ने यूपीए के दस साल के शासन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात साल और 9 महीनों के कार्यकाल में दिसंबर 2021 तक भारत में एफडीआई प्रवाह 500.5 अरब डॉलर रहा है। यह यूपीए कार्यकाल की तुलना में लगभग 65 फीसदी अधिक है।
मंगलवार को राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात साल और 9 महीनों के कार्यकाल में दिसंबर 2021 तक भारत में एफडीआई प्रवाह 500.5 अरब डॉलर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह आंकड़ा यूपीए के पूरे 10 साल के शासन के दौरान रहे एफडीआई प्रवाह से लगभग 65 फीसदी अधिक है।
महामारी में 32 देशों ने बढ़ाया टैक्स
राज्य सभा में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने टैक्स को लेकर भी बात की। उन्होंने ओईसीडी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसने स्पष्ट रूप से दिखाया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान दुनियाभर के लगभग 32 देशों ने अपने यहां पर विभिन्न कर दरों में बेतहाशा वृद्धि की थी। लेकिन कोरोना काल में चल रही सभी अटकलों के बावजूद हमने ऐसा नहीं किया। देश के आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए मोदी सरकार ने न तो टैक्स में कोई बढ़ोतरी की और न ही कोई नया टैक्स लगाया।
रूस-यूक्रेन युद्ध का किया जिक्र
निर्मला सीतारमण ने आगे चर्चा करते हुए 33 दिनों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच जारी भीषण युद्ध के कारण भू-राजनैतिक हालात किसी से भी छिपे नहीं हैं। इसे युद्ध का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में देखने को मिल रहा है। सीतारमण ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की विकराल स्थिति के प्रभाव कोरोना महामारी के जैसे ही दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रभाव कई आपूर्ति में रूकावट हैं। मूल्य शृंखलाएं सभी टूटी हुई हैं, नए बाजार उभर रहे हैं, साथ ही पुराने बाजार सभी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं जहां कुछ भी सामान्य नहीं है।
विस्तार
मंगलवार को राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात साल और 9 महीनों के कार्यकाल में दिसंबर 2021 तक भारत में एफडीआई प्रवाह 500.5 अरब डॉलर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह आंकड़ा यूपीए के पूरे 10 साल के शासन के दौरान रहे एफडीआई प्रवाह से लगभग 65 फीसदी अधिक है।
महामारी में 32 देशों ने बढ़ाया टैक्स
राज्य सभा में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने टैक्स को लेकर भी बात की। उन्होंने ओईसीडी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसने स्पष्ट रूप से दिखाया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान दुनियाभर के लगभग 32 देशों ने अपने यहां पर विभिन्न कर दरों में बेतहाशा वृद्धि की थी। लेकिन कोरोना काल में चल रही सभी अटकलों के बावजूद हमने ऐसा नहीं किया। देश के आम लोगों के हितों की रक्षा करते हुए मोदी सरकार ने न तो टैक्स में कोई बढ़ोतरी की और न ही कोई नया टैक्स लगाया।
रूस-यूक्रेन युद्ध का किया जिक्र
निर्मला सीतारमण ने आगे चर्चा करते हुए 33 दिनों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इन दोनों देशों के बीच जारी भीषण युद्ध के कारण भू-राजनैतिक हालात किसी से भी छिपे नहीं हैं। इसे युद्ध का असर दुनिया के लगभग सभी देशों में देखने को मिल रहा है। सीतारमण ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की विकराल स्थिति के प्रभाव कोरोना महामारी के जैसे ही दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रभाव कई आपूर्ति में रूकावट हैं। मूल्य शृंखलाएं सभी टूटी हुई हैं, नए बाजार उभर रहे हैं, साथ ही पुराने बाजार सभी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं जहां कुछ भी सामान्य नहीं है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, fdi, fdi increased in modi tenure, finance minister, india news, news in hindi, nirmala sitharaman, nirmala sitharaman in rajya sabha, nirmala sitharaman on tax, sitharaman said in fdi, upa, upa tenure, एफडीआई, निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री