टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 01 Apr 2022 09:40 AM IST
सार
फोन की डिजाइन और फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने खुद ही जानकारी दे दी है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में फोन के डीटेल फीचर्स और कीमत को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo F21 Pro के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Oppo F21 Pro सीरीज के 4जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 5जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा।
Oppo F21 Pro की कीमत
Oppo F21 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि Oppo F21 Pro की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस (MOP) 22,000 रुपये होगी। वहीं Oppo F21 5G की MOP 26,000 रुपये होगी। Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo F21 Pro सीरीज के दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। Oppo F21 Pro में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं 5G वेरियंट को 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का IMX709 सेंसर मिलेगा। Oppo F21 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
