टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 22 Oct 2021 04:14 PM IST
सार
Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के फीचर्स और कीमत के बारे में चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर जानकारी दी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये होगी
ख़बर सुनें
विस्तार
एक चाइनीज टिप्स्टर ने Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के फीचर्स और कीमत के बारे में चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर जानकारी दी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये होगी, वहीं Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,700 रुपये और Redmi Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत 2,199 चीनी युआन यानी करीब 25,700 रुपये होगी।
Redmi Note 11 के फीचर्स
Redmi Note 11 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
Redmi Note 11 Pro के फीचर्स
Redmi Note 11 Pro में फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज होगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा।
Redmi Note 11 Pro+ के फीचर्स
Redmi Note 11 Pro+ में भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज होगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।