Sports

रेलवे: पैरा एथलीट सुवर्णा का रेल में ऊपरी बर्थ देने पर छलका दर्द, खराब बर्ताव की भी शिकायत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 22 Aug 2021 09:27 AM IST

सार

भारतीय पैरा एथलीट सुर्वणा राज को हाल ही में रेलवे ने ऊपरी बर्थ दी। इसके अलावा उनके साथ खराब बर्ताव भी किया गया। जिसके चलते सुवर्णा काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि वह रेल मंत्री से मिलकर अपनी शिकायत करना चाहती हैं। 

भारतीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुकीं व्हीलचेयर पैरा एथलीट सुवर्णा राज रेल यात्रा के कारण ऊपरी बर्थ दिए जाने से नाराज हैं और वह इस बाबत रेलवे मंत्री से मिलकर अपना शिकवा जाहिर करना चाहती हैं। 

बचपन में पोलिया की शिकार सुवर्णा को बुधवार को दिल्ली से नागपुर की यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ी। दिव्यांग कोटे से टिकट बुक कराने के बावजूद उन्हें ऊपरी बर्थ दी गई। हालांकि एक सीनियर सिटीजन ने उनसे अपनी सीट बदल ली। 

इससे पहले 2017 में भी उन्हें एक बार ऊपरी बर्थ दी गई थी। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार तक टैक्सी को नहीं जाने दिया और ई रिक्शा वालों ने प्लेटफार्म तक ले जाने के लिए उनसे तय से अधिक पैसे वसूले और दुर्व्यवहार भी किया। उनका कहना है कि दिव्यांगों की दिक्कतों को लेकर वह जागरूकता अभियान चलाएंगी।

विस्तार

एशियाई खेलों सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुकीं व्हीलचेयर पैरा एथलीट सुवर्णा राज रेल यात्रा के कारण ऊपरी बर्थ दिए जाने से नाराज हैं और वह इस बाबत रेलवे मंत्री से मिलकर अपना शिकवा जाहिर करना चाहती हैं। 

बचपन में पोलिया की शिकार सुवर्णा को बुधवार को दिल्ली से नागपुर की यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ी। दिव्यांग कोटे से टिकट बुक कराने के बावजूद उन्हें ऊपरी बर्थ दी गई। हालांकि एक सीनियर सिटीजन ने उनसे अपनी सीट बदल ली। 

इससे पहले 2017 में भी उन्हें एक बार ऊपरी बर्थ दी गई थी। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार तक टैक्सी को नहीं जाने दिया और ई रिक्शा वालों ने प्लेटफार्म तक ले जाने के लिए उनसे तय से अधिक पैसे वसूले और दुर्व्यवहार भी किया। उनका कहना है कि दिव्यांगों की दिक्कतों को लेकर वह जागरूकता अभियान चलाएंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

चिंता: अमेरिका ने दिए थे अफगानिस्तान को सैन्य हथियार, अब तालिबान करेगा उनका उपयोग

14
Sports

PKL 8: 59 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, बाकियों की 29 से 31 अगस्त तक होगी नीलामी  

To Top
%d bloggers like this: