वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 26 Sep 2021 11:25 PM IST
सार
यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। यात्रियों को कनाडा की सीधी उड़ान पकड़ने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट उड़ान के तय समय के 18 घंटे के भीतर जारी होनी चाहिए।
कनाडा ने पांच महीने बाद भारत से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया है। कनाडा ने सोमवार से भारत से आने वाली सीधी उड़ानों को मंजूरी दे दी है। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इस बात की जानकारी दी। विभाग की ओर से ट्वीट कर बताया कि 27 सितंबर से भारत से आने वाली उड़ानों को यहां उतरने की इजाजत दे दी जाएगी। आदेश रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगे। हालांकि, यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। यात्रियों को कनाडा की सीधी उड़ान पकड़ने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट उड़ान के तय समय के 18 घंटे के भीतर जारी होनी चाहिए।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस फैसला का स्वागत किया। उन्होंने फैसले को दोनों देशों के बीच एयर ट्रैफिक को सामान्य करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों की विमानन कंपनियां अब दैनिक उड़ानों का संचालन कर सकेंगी। बता दें कि अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर के दौरान कनाडा ने भारत से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
विस्तार
कनाडा ने पांच महीने बाद भारत से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया है। कनाडा ने सोमवार से भारत से आने वाली सीधी उड़ानों को मंजूरी दे दी है। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इस बात की जानकारी दी। विभाग की ओर से ट्वीट कर बताया कि 27 सितंबर से भारत से आने वाली उड़ानों को यहां उतरने की इजाजत दे दी जाएगी। आदेश रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगे। हालांकि, यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। यात्रियों को कनाडा की सीधी उड़ान पकड़ने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट उड़ान के तय समय के 18 घंटे के भीतर जारी होनी चाहिए।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस फैसला का स्वागत किया। उन्होंने फैसले को दोनों देशों के बीच एयर ट्रैफिक को सामान्य करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों की विमानन कंपनियां अब दैनिक उड़ानों का संचालन कर सकेंगी। बता दें कि अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर के दौरान कनाडा ने भारत से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...