न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 16 Dec 2021 12:52 PM IST
सार
किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में जिस तरह देश में खेती हुई, जिस दिशा में बढ़ी, वो हम सब हम सबने बहुत बारीकी से देखा है ।
किसानों को संबोधित करते पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि सेक्टर, खेती-किसानी के लिए आज का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैंने देशभर के किसान भाइयों से आग्रह किया था कि प्राकृतिक खेती के राष्ट्रीय सम्मेलन से जरूर जुड़ें। आज करीब-करीब 8 करोड़ किसान देश के हर कोने से टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ जुड़े हुए हैं।
किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में जिस तरह देश में खेती हुई, जिस दिशा में बढ़ी, वो हम सब हम सबने बहुत बारीकी से देखा है । अब आजादी के 100वें वर्ष तक का जो हमारा सफर है, वो नई आवश्यकताओं, नई चुनौतियों के अनुसार अपनी खेती को ढालने का है।
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसान की आय बढ़ाने के लिए बीज से लेकर बाजार तक अनेक कदम उठाए गए हैं। मिट्टी की जांच से लेकर सैकड़ों नए बीज तक की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं पीएम किसान सम्मान निधि से लेकर लागत का डेढ़ गुणा एमएसपी तक की योजना बनाई गई है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सिंचाई के सशक्त नेटवर्क से लेकर किसान रेल तक की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आणंद, गुजरात में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए। #NaturalFarming https://t.co/EcZBAzvLws
— BJP (@BJP4India) December 16, 2021