बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 11 Apr 2022 11:54 AM IST
सार
बीते शुक्रवार को कर्जमुक्त होने के बाद से बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली रुचि सोया के शेयर का भाव बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा सोमवार को शेयर बाजार में दस्तक देने वाले वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का आगाज शानदार रहा, तो अडानी पावर और टाटा पावर के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।
ख़बर सुनें
विस्तार
रुचि सोया के शेयरों में जबरदस्त उछाल
सबसे पहले बात करते हैं बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के बारे में, तो बता दें कि बीते शुक्रवार को ये कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हुई थी। कंपनी के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा को 2,925 करोड़ रुपये का चेक देने के बाद कंपनी के कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी। कर्जमुक्त होने के साथ ही शेयर बाजार में दमदार एंट्री करने वाले रुचि सोया के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है महज दो दिन में ही इसे शेयरों का भाव 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। सोमवार को भी इसमें तेजी देखने को मिली और खबर लिखे जाने तक इसका शेयर भाव छह फीसदी तेजी के साथ 978.45 रुपये पर पहुंच गया था।
2019 में किया गया था अधिग्रहण
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली रुचि सोया का 43000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन ऑफर सफल साबित हुआ है। ये कंपनी 1986 में स्थापित की गई थी और यह एडिबल ऑयल, सोयाबीन-पाम ऑयल समेत अन्य उत्पाद निर्माण से जुड़ी हुई है। बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने इस कंपनी का अधिग्रहण 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में किया था। इसका एफपीओ के आने के बाद कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हो चुकी है। इसके अलावा सोमवार को अन्य कंपनियों के शेयरों की बात करें तो अडानी पावर का शेयर 4.23 फीसदी की उछाल के साथ 230.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि टाटा पावर का शेयर का भाव 2.88 फीसदी बढ़त के साथ 286.10 रुपसे पर चल रहा था।
वेरांडा के शेयर 14.6% प्रीमियम पर लिस्ट
जहां एक ओर रुचि सोया के शेयर निवेशकों की बल्ले-बल्ले करा रहे हैं, तो दूसरी ओर कोचिंग इंस्टीट्यूट वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार आगाज हुआ। इसका शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 14.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 157 रुपये पर लिस्ट हुआ, हालांकि एनएसई पर शेयर 8.76 फीसदी डिस्काउंट के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुआ। खबर लिखे जाने तक लिस्टिंग के साथ ही बीएसई पर शेयर 20 फीसदी से ज्यादा उछलकर 165 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि 29 मार्च को खुलकर 31 मार्च को बंद हुआ वेरांडा के बाईपीओ का इश्यू प्राइज 137 रुपये था। 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आया यह आईपीओ 3.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बिग बुल को 900 करोड़ का नुकसान
इस बीच आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दलाल स्ट्रीट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को अप्रैल की शुरुआत में तगड़ा झटका लगा है। इस महीने के छह ट्रेडिंग सेशंस में झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। स्टॉक एनालिसिस प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के अनुसार, अप्रैल, 2022 में अभी तक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ घटकर 32,846 करोड़ रुपये रह गई, जबकि मार्च तक यह 33,754 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार महज छह ट्रेडिंग सेशंस में उन्हें 907 करोड़ रुपये यानी लगभग 2.50 फीसदी का नुकसान हो चुका है।