एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 09 Feb 2022 04:01 AM IST
सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं छुपाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कोरोना से मौत का ब्योरा तैयार किया है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना काल में गंगा में शव प्रवाहित करने के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। जलशक्ति राज्यमंत्री बिश्वेस्वर टुडु ने राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन के सवाल के जवाब में कहा कि यूपी और बिहार के कुछ जिलों में लावारिस/अज्ञात, अधजले शवों के गंगा में तैरने की रिपोर्ट मिली थी।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और जलशक्ति मंत्रालय ने संबंधित राज्यों से गंगा में तैरते शवों पर रिपोर्ट मांगी है। ताकि गंगा के संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों सहित सभी जिला गंगा समितियों को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें गंगा में तैरती लाशों का उचित तरीके से प्रबंधन और उनका अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लाशों को यूपी और बिहार में गंगा नदी में तैरते देखे जाने की मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था।
कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छुपा रही सरकार : मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं छुपाया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कोरोना से मौत का ब्योरा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से अब तक 5.33 लाख मौत की जानकारी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना महामारी की तीनों लहर के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों की जमकर सराहना की।
1616 स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को 808 करोड़ की बीमा राशि का हुआ भुगतान
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा को बताया कि कोरोना से जंग में अपनी जान गंवाने वाले 1,616 स्वास्थ्य कर्मियों को 808 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान किया गया है। केंद्र ने 30 मार्च, 2020 को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख का निजी दुर्घटना बीमा किया गया। इनमें सामुदायिक और निजी स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत ही देश कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने में सक्षम हो पाया।
विस्तार
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना काल में गंगा में शव प्रवाहित करने के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। जलशक्ति राज्यमंत्री बिश्वेस्वर टुडु ने राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन के सवाल के जवाब में कहा कि यूपी और बिहार के कुछ जिलों में लावारिस/अज्ञात, अधजले शवों के गंगा में तैरने की रिपोर्ट मिली थी।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और जलशक्ति मंत्रालय ने संबंधित राज्यों से गंगा में तैरते शवों पर रिपोर्ट मांगी है। ताकि गंगा के संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों सहित सभी जिला गंगा समितियों को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें गंगा में तैरती लाशों का उचित तरीके से प्रबंधन और उनका अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लाशों को यूपी और बिहार में गंगा नदी में तैरते देखे जाने की मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था।
कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छुपा रही सरकार : मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं छुपाया है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कोरोना से मौत का ब्योरा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से अब तक 5.33 लाख मौत की जानकारी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना महामारी की तीनों लहर के दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों की जमकर सराहना की।
1616 स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को 808 करोड़ की बीमा राशि का हुआ भुगतान
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा को बताया कि कोरोना से जंग में अपनी जान गंवाने वाले 1,616 स्वास्थ्य कर्मियों को 808 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान किया गया है। केंद्र ने 30 मार्च, 2020 को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख का निजी दुर्घटना बीमा किया गया। इनमें सामुदायिक और निजी स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत ही देश कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने में सक्षम हो पाया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bishweswar tudu, corona death data, corona death in india, corona pandemic, Corona period, covid deaths data, dead bodies flowing in ganga, derek o’brien, India News in Hindi, jal shakti ministry, Latest India News Updates, mansukh mandaviya, rajya sabha