न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 05 Jan 2022 08:35 PM IST
सार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के प्राईवेट पार्ट सहित पूरे शरीर पर चोटों के 30 जख्म, पुलिस ने मामले को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल किया।
प्रतीकात्मक चित्र
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के बूंदी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के बसोली थाना क्षेत्र के काला कुआं के जंगलों में 23 दिसंबर को तीन दरिंदों ने 16 साल की आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।। तीनों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी और उन्होंने लड़की के शव के साथ भी दुष्कर्म किया। इस बात का खुलासा हुआ है मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट सहित पूरे शरीर पर चोटों के करीब 30 निशान मिलने की बात सामने आई है। उधर मामले को पुलिस केस ऑफिसर स्कीम में शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारी अब स्पेशल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बूंदी पुलिस इस मामले में आरोपी सुल्तान (27), छोटू लाल (62) और एक 16 साल के नाबालिग के खिलाफ चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में घटना के 12 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया गया था।
हैवानियत की सारी हदें पार कर दी दरिंदों ने
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जघन्य कांड में शामिल सभी आरोपी पीड़िता के पड़ोसी थे। घटना के समय पीड़िता बकरियां चराने गई थी, इसी बीच घात लगा कर बैठे तीनों दरिंदों ने उसे अपना शिकार बना लिया था। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरिंदों ने पहले चुन्नी से हाथ और गर्दन बांधकर लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। बाद में जब पीड़िता भागी तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। तीनों वहशी दरिंदे पीड़िता की मौत के बाद भी उसके शव के साथ दुष्कर्म करते रहे।
