पीटीआई, इस्लामाबाद
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 30 Dec 2021 02:18 AM IST
सार
जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा बेड़ा अगले साल पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा बेड़ा अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।
पाकिस्तान के पास अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमान
पाकिस्तान के पास पहले से ही अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है। वहीं चीन अपने बेहद विश्वसनीय लड़ाकू विमानों में से एक जे-10सी को पाकिस्तान को देने के बाद एक बड़ा सहयोगी बन गया है।
चीन के 25 जे-10सी लड़ाकू विमान भारत के राफेल का जवाब
गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि पाकिस्तान में पहली बार 23 मार्च के समारोह में शामिल होने के लिए वीआईपी मेहमान आ रहे हैं। जे-10सी का फ्लाई पास्ट समारोह आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान वायुसेना चीन के जेएस का फ्लाई-पास्ट करने जा रही है। उनहोंने कहा कि चीन के 25 जे-10सी लड़ाकू विमान भारत के राफेल का जवाब हैं।