टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 07 Feb 2022 04:46 PM IST
सार
मेटा का दावा है कि मेटावर्स में पर्सनल बाउंड्री फीचर के ऑन होने के बाद कोई दूसरा आपकी सीमा में नहीं जा पाएगा। मेटा के मुताबिक पर्सनल बाउंड्री फीचर यूजर्स को ऐसा अहसास कराएगा कि लोगों के वर्चुअल अवतार एक दूसरे से करीब चार फुट दूरी पर हैं।
हाल ही में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा किया है और कहा है कि वह चाहती है कि उसे दुनिया मेटावर्स के नाम से जाने। मेटावर्स को लेकर कई और कंपनियां भी काम रही हैं। हाल ही में भारत में मेटावर्स में पहली शादी हुई थी। लॉन्चिंग के साथ ही फेसबुक का मेटावर्स यौन-उत्पीड़न को लेकर विवाद में है। कुछ दिन पहले मेटावर्स में एक महिला ने यौन-उत्पीड़न की शिकायत की थी जिसके बाद कंपनी ने पर्सनल बाउंड्री नाम से एक फीचर पेश किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से वर्चुअल रिएलिटी की दुनिया में लोग एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रख सकेंगे।
मेटा का दावा है कि मेटावर्स में पर्सनल बाउंड्री फीचर के ऑन होने के बाद कोई दूसरा आपकी सीमा में नहीं जा पाएगा। मेटा के मुताबिक पर्सनल बाउंड्री फीचर यूजर्स को ऐसा अहसास कराएगा कि लोगों के वर्चुअल अवतार एक दूसरे से करीब चार फुट दूरी पर हैं। मेटा ने कहा है कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन होगा जो कि यूजर्स के बीच अनचाही नजदीकी को खत्म करेगी। ऐसे में लोगों की निजता का सम्मान बना रहेगा। यह फीचर किसी अवतार के व्यक्तिगत सीमा में किसी अन्य को प्रवेश करने से रोकता है।
क्या है मेटावर्स
मेटावर्स इंटरनेट के उस चरण का विकास है, जहां पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा। इस वर्चुअल दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार या कहें प्रतिरूप होंगे, जिनसे हम 3D रूप में इंटरैक्ट करेंगे। हालांकि, मेटावर्स की इस Augmented Reality की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना जरूरी होगा। आज दुनिया की बड़ी टेक जायंट कंपनियां मेटावर्स में बिलियंस ऑफ डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।
विस्तार
हाल ही में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा किया है और कहा है कि वह चाहती है कि उसे दुनिया मेटावर्स के नाम से जाने। मेटावर्स को लेकर कई और कंपनियां भी काम रही हैं। हाल ही में भारत में मेटावर्स में पहली शादी हुई थी। लॉन्चिंग के साथ ही फेसबुक का मेटावर्स यौन-उत्पीड़न को लेकर विवाद में है। कुछ दिन पहले मेटावर्स में एक महिला ने यौन-उत्पीड़न की शिकायत की थी जिसके बाद कंपनी ने पर्सनल बाउंड्री नाम से एक फीचर पेश किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से वर्चुअल रिएलिटी की दुनिया में लोग एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रख सकेंगे।
मेटा का दावा है कि मेटावर्स में पर्सनल बाउंड्री फीचर के ऑन होने के बाद कोई दूसरा आपकी सीमा में नहीं जा पाएगा। मेटा के मुताबिक पर्सनल बाउंड्री फीचर यूजर्स को ऐसा अहसास कराएगा कि लोगों के वर्चुअल अवतार एक दूसरे से करीब चार फुट दूरी पर हैं। मेटा ने कहा है कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन होगा जो कि यूजर्स के बीच अनचाही नजदीकी को खत्म करेगी। ऐसे में लोगों की निजता का सम्मान बना रहेगा। यह फीचर किसी अवतार के व्यक्तिगत सीमा में किसी अन्य को प्रवेश करने से रोकता है।

क्या है मेटावर्स
मेटावर्स इंटरनेट के उस चरण का विकास है, जहां पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा। इस वर्चुअल दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार या कहें प्रतिरूप होंगे, जिनसे हम 3D रूप में इंटरैक्ट करेंगे। हालांकि, मेटावर्स की इस Augmented Reality की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना जरूरी होगा। आज दुनिया की बड़ी टेक जायंट कंपनियां मेटावर्स में बिलियंस ऑफ डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...