समाज की संकुचित सोच के चलते अक्सर यौन हमलों की पीड़िताएं पहचान छिपाकर रहती हैं और अपराधी खुलेआम जिंदगी जीते हैं। इस बुराई की जड़ें समाज में कितनी गहराई तक उतर चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मशहूर अभिनेत्री भी पांच वर्ष से अपनी पीड़ा दबाए बैठी रही और हमले के आरोपी उसके अस्तित्व को मिटाने की कोशिशें करते रहे।
समाज की इस विकृति को चुनौती देते हुए दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री भावना मेनन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि वे अपराधी नहीं फिर भी फिल्म इंडस्ट्री से उनकी पहचान मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं। उनके साथ काम करने वाले ही एक अभिनेता ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनपर हमला कराया और उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया।
दस आरोपी गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छूटे
केरल पुलिस ने दस आरोपियों में सात को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। साजिश रचने के आरोपी अभिनेता दिलीप को भी जमानत मिल चुकी है।
शूटिंग से लौटते वक्त अगवा कर किया हमला, वीडियो भी बनाया
घटना 17 फरवरी, 2017 की है, जब अभिनेत्री शूटिंग के बाद घर जाने के लिए अपनी कार में बैठी तो कुछ लोगों ने उन्हें उनकी ही कार में बंधक बनाकर अगवा कर लिया और करीब दो घंटे तक चार लोगों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री ने किसी तरह जान बचाई। अभिनेता दिलीप पर व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण मामले का आरोप लगाया।
अंजाम तक लडूंगी न्याय की लड़ाई
भावना ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, न्याय की इस लड़ाई में मैं अकेली नहीं हूं। उम्मीद करती हूं कि गलत करने वालों को सजा दिलाने के लिए किसी को भी मेरी तरह जूझना नहीं पड़े, मैं इसे अंजाम तक ले जाकर रहूंगी।
यौन हमले की पीड़िता होने और उस पीड़ा को लेकर जीने का सफर आसान नहीं है। यौन हमले के बोझ तले पांच साल से मेरी पहचान दबाई जा रही है। मैंने अपराध नहीं किया है, फिर भी मुझे ही अपमानित कराने के प्रयास किए गए। -भावना, अभिनेत्री
समाज की संकुचित सोच के चलते अक्सर यौन हमलों की पीड़िताएं पहचान छिपाकर रहती हैं और अपराधी खुलेआम जिंदगी जीते हैं। इस बुराई की जड़ें समाज में कितनी गहराई तक उतर चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मशहूर अभिनेत्री भी पांच वर्ष से अपनी पीड़ा दबाए बैठी रही और हमले के आरोपी उसके अस्तित्व को मिटाने की कोशिशें करते रहे।
समाज की इस विकृति को चुनौती देते हुए दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री भावना मेनन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि वे अपराधी नहीं फिर भी फिल्म इंडस्ट्री से उनकी पहचान मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं। उनके साथ काम करने वाले ही एक अभिनेता ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनपर हमला कराया और उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...