एजेंसी, तेल अवीव
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 28 Dec 2021 03:33 AM IST
सार
इस्राइल ने गोलान की पहाड़ियों पर यहूदी निवासियों की आबादी दोगुना करने की योजना बनाई है। जिसके तहत उसने कई करोड़ डॉलर की राशि को मंजूरी दी है।
इस्राइल का झंडा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इस्राइल ने गोलान की पहाड़ियों पर यहूदी निवासियों की आबादी दोगुना करने की योजना के तहत 31.7 करोड़ डॉलर की राशि को मंजूरी दे दी है। चालीस साल पहले इस्राइल ने एक युद्ध के बाद गोलान हाइट्स को सीरिया से छीनकर अपने कब्जे में किया था। आज भी दोनों देशों के बीच इस इलाके को लेकर विवाद है।
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की कैबिनेट ने आगामी पांच वर्षों में क्षेत्र के भीतर 7,300 घर बनाने की योजना के पक्ष में मतदान किया। बैठक के दौरान इस क्षेत्र में करीब 23 हजार नए यहूदियों को बसाने के वास्ते आकर्षित करने के इरादे से आवास, बुनियादी ढांचे और अन्य परियोजनाओं पर करीब 1 अरब इस्राइली शेकेल खर्च करने का आह्वान किया गया।