वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 20 Nov 2021 08:12 PM IST
सार
यूरोप में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से नीदरलैंड, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया सहित कई देशों में पाबंदिया लगाई जा रही हैं। इस बीच रूस में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड मौतें हुई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
नीदरलैंड में उग्र विरोध
कोरोना के कारण पाबंदियां लगाने के विरोध में नीदरलैंड में अब तक का सबसे उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ है। हिंसक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के मेयर ने विरोध प्रदर्शन को हिंसा का तांडव करार देते हुए कहा कि कभी-कभी सुरक्षा बलों को अपने हथियार का इस्तेमाल करना पड़ता है।
इन देशों में पाबंदियां लागू
स्लोवाकिया ने गैर जरूरी सामान की दुकानों और मॉल में उन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। टीका नहीं लगवाने वाले लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नहीं जा सकेंगे। काम पर जाने वाले ऐसे लोगों को दो बार जांच करानी होगी। ग्रीस (यूनान) में सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को रेस्टोरेंट, सिनेमा, थियेटर, संग्रहालय और जिम में जाने पर पाबंदी लगा दी है। चेक गणराज्य ने भी टीका नहीं लगवाने वालों पर पाबंदियां लगाई हैं।
रूस में रिकॉर्ड मौतें
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 1,254 लोगों की मौत हो गई जबकि 37,120 नए मामले सामने आए हैं। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,294,188 पहुंच गई है जबकि महामारी से 2,62,843 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, जर्मनी में 24 घंटे में 63,924 मामले सामने आए हैं जबकि 248 लोगों की मौत हुई है।
उधर, चेक गणराज्य में एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,936 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चेक गणराज्य में गुरुवार को महामारी से 110 लोगों की मौत हुई थी।