Desh

यूपी चुनाव: राहुल गांधी पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी में मांगेंगे वोट, 25 फरवरी से उतरेंगे मैदान में

सार

रायबरेली के साथ अमेठी में भी कांग्रेस पूरी ताकत झोंकना चाहती है ताकि संदेश दिया जा सके। प्रियंका को इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से कुछ सीट जीतने की उम्मीद है।

ख़बर सुनें

लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद भी राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत वहीं से करेंगे। राहुल चार चरणों के मतदान के बाद पांचवें व सातवें चरण का प्रचार करेंगे।

राहुल अमेठी के साथ पार्टी के पुराने गढ़ प्रयागराज में भी 25 फरवरी को प्रचार करेंगे। राहुल के लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद पार्टी नेतृत्व खासकर प्रभारी प्रियंका चाहती हैं कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहे। रायबरेली के साथ अमेठी में भी पार्टी पूरी ताकत झोंकना चाहती है ताकि संदेश दिया जा सके। प्रियंका को इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से कुछ सीट जीतने की उम्मीद है।

अमेठी और प्रयागराज से होगा आगाज
कांग्रेस पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी यूपी चुनाव में प्रचार का आगाज अमेठी और प्रयागराज से करेंगे। इन दोनों जिलों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। अमेठी से राहुल गाधी कई बार के सांसद रह चुके हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में काफी जोरशोर से कांगेस के लिए प्रचार किया है।

अब राहुल गांधी के यूपी में प्रचार करने से लड़ाई और दिलचस्प हो जाएगी। कभी अखिलेश के साथ खड़े रहे राहुल गांधी अब उनके सामने होंगे। सात चरणों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। वहीं राहुल गांधी  पांचवे चरण के चुनाव में बहन प्रियंका के साथ खड़े दिखाई देंगे।

सोनिया गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

सोनिया गांधी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के 12 लाख पद खाली पड़े हैं। पेट्रोल,  डीजल, रसोई गैस और सरसो के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों का घर चलाना मुश्किल है। हाल ही में कोरोना का कठिन समय देखा है। एक तरफ ऑक्सीजन, दवाइयां और अस्पताल में बेड नहीं मिले, तो दूसरी तरफ  लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए।

विस्तार

लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद भी राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत वहीं से करेंगे। राहुल चार चरणों के मतदान के बाद पांचवें व सातवें चरण का प्रचार करेंगे।

राहुल अमेठी के साथ पार्टी के पुराने गढ़ प्रयागराज में भी 25 फरवरी को प्रचार करेंगे। राहुल के लोकसभा चुनाव में अमेठी से हारने के बाद पार्टी नेतृत्व खासकर प्रभारी प्रियंका चाहती हैं कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहे। रायबरेली के साथ अमेठी में भी पार्टी पूरी ताकत झोंकना चाहती है ताकि संदेश दिया जा सके। प्रियंका को इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से कुछ सीट जीतने की उम्मीद है।

अमेठी और प्रयागराज से होगा आगाज

कांग्रेस पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी यूपी चुनाव में प्रचार का आगाज अमेठी और प्रयागराज से करेंगे। इन दोनों जिलों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। अमेठी से राहुल गाधी कई बार के सांसद रह चुके हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में काफी जोरशोर से कांगेस के लिए प्रचार किया है।

अब राहुल गांधी के यूपी में प्रचार करने से लड़ाई और दिलचस्प हो जाएगी। कभी अखिलेश के साथ खड़े रहे राहुल गांधी अब उनके सामने होंगे। सात चरणों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। वहीं राहुल गांधी  पांचवे चरण के चुनाव में बहन प्रियंका के साथ खड़े दिखाई देंगे।

सोनिया गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

सोनिया गांधी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के 12 लाख पद खाली पड़े हैं। पेट्रोल,  डीजल, रसोई गैस और सरसो के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों का घर चलाना मुश्किल है। हाल ही में कोरोना का कठिन समय देखा है। एक तरफ ऑक्सीजन, दवाइयां और अस्पताल में बेड नहीं मिले, तो दूसरी तरफ  लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: