एजेंसी, वाशिंगटन/बीजिंग।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 22 Mar 2022 12:51 AM IST
सार
यूक्रेन संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड का दौरा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को पोलैंड की राजधानी वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान चर्चा करेंगे कि कैसे यूक्रेन पर रूस के अनुचित और अकारण युद्ध के समय अमेरिका, अन्य सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय संकट का जवाब दे रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका में चीनी राजदूत ने कहा, यह एक गलत सूचना है कि चीन रूस को सैन्य सहायता दे रहा है। हम इसे खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, इसके बजाय, चीन खाना, दवाईयां, सोने के लिए बिस्तर, बच्चों के खाने का सामान, भेज रहा है, किसी भी पार्टी को हथियार और बारूद नहीं भेज रहा। रूस की तरह ही चीन के संबंध भी अमेरिका के साथ अच्छे नहीं हैं।
चीन ने अभी तक यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी आलोचना से बचने की कोशिश की है जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे अधिकारियों ने चीन से यह अपील की थी। सीबीएस के टॉक शो में किन गैंग ने कहा कि बीजिंग लगाता शांतिवार्ता को बढ़ावा दे रहा है और तुरंत युद्धविराम की अपील कर रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह की सार्वजनिक निंदा पश्चिम चाहता है, उससे कोई मदद नहीं मिलेगी।
यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पोलैंड जाएंगे बाइडन
यूक्रेन संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड का दौरा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को पोलैंड की राजधानी वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान चर्चा करेंगे कि कैसे यूक्रेन पर रूस के अनुचित और अकारण युद्ध के समय अमेरिका, अन्य सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय संकट का जवाब दे रहा है। बता दें कि पोलैंड में यूक्रेन से पलायन करने वाले करीब 20 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। बाइडन यहां नाटो और अन्य सहयोगियों के साथ बनी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।