न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 26 Feb 2022 11:22 AM IST
सार
भारत की ओर से कहा गया है कि, सीमा चौकियों पर स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसलिए बिना अधिकारियों के समन्वय के सीमा चौकियों पर न जाएं।
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों के लिए एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। भारत की ओर से अपील की गई है कि कोई भी भारतीय नागरिक, दूतावास के अधिकारियों के समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर न जाए। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर चारों ओर से हमला कर रहा है। इसलिए सीमा चौकियों के पास भी काफी खतरा है। इसलिए अधिकारियों के समन्वय के बाद ही वे किसी जगह के लिए निकलें।
भारत की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए राजनयिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कुछ लोगों को निकाल भी लिया गया है। हालांकि, अभी भी करीब 16 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक वहां पर फंसे हुए हैं।
पश्चिमी शहर ज्यादा सुरक्षित
दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, यूक्रेन के पश्चिम शहरों में खाने-पीने की चीजों के साथ आप वहीं पर महफूज बनें रहें। क्योंकि, पूर्वी शहरों में हमले का ज्यादा खतरा है। कहा गया है कि, बिना किसी सरकारी निर्देश के कोई भी किसी जगह पर न जाए और घरों के अंदर ही रहें।
पड़ोसी देशों के साथ मिलकर निकालने का हो रहा प्रयास
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया था, कि सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है। इसलिए हमारा दूतावास अन्य देशों के दूतावासों के साथ मिलकर काम कर रहा है और नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
विस्तार
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों के लिए एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। भारत की ओर से अपील की गई है कि कोई भी भारतीय नागरिक, दूतावास के अधिकारियों के समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर न जाए। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर चारों ओर से हमला कर रहा है। इसलिए सीमा चौकियों के पास भी काफी खतरा है। इसलिए अधिकारियों के समन्वय के बाद ही वे किसी जगह के लिए निकलें।
भारत की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए राजनयिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कुछ लोगों को निकाल भी लिया गया है। हालांकि, अभी भी करीब 16 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक वहां पर फंसे हुए हैं।
पश्चिमी शहर ज्यादा सुरक्षित
दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, यूक्रेन के पश्चिम शहरों में खाने-पीने की चीजों के साथ आप वहीं पर महफूज बनें रहें। क्योंकि, पूर्वी शहरों में हमले का ज्यादा खतरा है। कहा गया है कि, बिना किसी सरकारी निर्देश के कोई भी किसी जगह पर न जाए और घरों के अंदर ही रहें।
पड़ोसी देशों के साथ मिलकर निकालने का हो रहा प्रयास
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया था, कि सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है। इसलिए हमारा दूतावास अन्य देशों के दूतावासों के साथ मिलकर काम कर रहा है और नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...