videsh

यूएई : राजकुमार शेख हमदान ने कहा- दुबई ने बनाई दुनिया की पहली पेपरलेस सरकार, पढ़ें दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें

सार

अमीरात के राजकुमार शेख हमदान बिन मुहम्मद बिन राशिद ने घोषणा की कि दुनिया में दुबई सरकार पहली ऐसी सरकार बन गई है जो पूरी तरह पेपरलेस है। उन्होंने बताया कि इससे 35 करोड़ डॉलर और 1.4 करोड़ श्रम-घंटों की बचत होगी। 

अमीरात के राजकुमार- शेख हमदान बिन मुहम्मद बिन राशिद
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

दुनिया में दुबई सरकार पहली ऐसी सरकार बन गई है जो पूरी तरह पेपरलेस है। अमीरात के राजकुमार शेख हमदान बिन मुहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे 35 करोड़ डॉलर और 1.4 करोड़ श्रम-घंटों की बचत होगी।

शेख ने बताया कि सभी आंतरिक व बाहरी लेनदेन और दुबई सरकार में सभी प्रक्रियाएं अब 100 प्रतिशत डिजिटल हो गई हैं और व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा प्लेटफार्म से उनका प्रबंधन किया जा रहा है। इस लक्ष्य की उपलब्धि जीवन के सभी पहुलओं को डिजिटलाइज करने की दुबई की यात्रा के नए पड़ाव की शुरुआत है।

दुबई की पेपरलेस रणनीति को पांच लगातार चरणों में क्रियान्वित किया गया और अंतिम चरण के अंत में रणनीति को अमीरात में सभी 45 सरकारी विभागों में लागू कर दिया गया। ये विभाग 1,800 डिजिटल सेवाएं प्रदान करते हैं और 10,500 से ज्यादा प्रमुख लेन-देन करते हैं। आइए जानते हैं दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…
 

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का जिक्र करते हुए पाक सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों से बात करेगी जो संविधान और देश के कानून का सम्मान करते हैं। चौधरी की यह टिप्पणी टीटीपी के सरकार के साथ एक माह का संघर्ष विराम खत्म करने की घोषणा के तीन दिन बाद आई है। टीटीपी ने सरकार पर समझौते के दौरान किए गए फैसलों का सम्मान करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था। चौधरी ने कहा कि बातचीत जारी रहेगी लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ जो दोबारा देश की कानून व्यवस्था के दायरे में आने में रुचि दिखाएंगे।

हांगकांग की एक अदालत ने तियानमेन घटना की याद में पिछले साल आयोजित एक प्रतिबंधित प्रदर्शन में हिस्सा लेने का अनुरोध करने को लेकर कारोबारी जिमी लाइ को 13 महीने की जेल की सजा सुनाई। चीनी अर्द्धस्वायत्तशासी हांगकांग में प्रदर्शनों को कुचलने के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई के बीच अदालत का यह फैसला आया है।

जिला अदालत ने सात अन्य लोगों को समान आरोपों के लिए दोषी करार दिया और उन्हें 14 महीने तक जेल की सजा सुनाई। महामारी नियंत्रण के प्रयासों के आधार पर हांगकांग सरकार ने प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया था। अखबार ‘एपल डेली’ के संस्थापक जिमी लाइ लोकतंत्र समर्थक रैली में हिस्सा लेने के सिलसिले में पहले से जेल में हैं और उन्हें कुल 20 महीने जेल की सजा भुगतनी होगी। लोकतंत्र समर्थक यह अखबार अब बंद हो चुका है। लाइ के साथ वकील चो हांग तुंग और पूर्व संवाददाता ग्वेनेथ हो को भी दोषी ठहराया गया है। कार्यकर्ता ली च्यूक यान को भी सोमवार को सजा सुनाई गई।

अमेरिका में ह्यूस्टन के समीप उत्सव मनाने के लिए जमा हुए लोगों पर रविवार रात गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 13 अन्य घायल हो गए। हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोंजालेज ने बताया कि गोलीबारी शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर हुई जब करीब 50 लोगों का एक समूह बेटाउन के नॉर्थ मार्केट लूप के समीप एक उत्सव के लिए जमा हुआ था। उन्होंने बताया कि ये लोग जश्न मना रहे थे और हवा में गुब्बारे छोड़ ही रहे थे कि वहां एक वाहन पहुंचा और उसमें से भीड़ पर गोलीबारी की गई। घायल हुए लोगों में से एक को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन वे तीन क्षेत्र हैं, जिन्हें दुनियाभर में स्थित हमारे दूतावासों को बढ़ावा देना चाहिए और ये ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें हमें प्राथमिकता देने की जरूरत है। इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के दो दिवसीय यूएई संस्करण की दुबई में सोमवार को शुरुआत के मौके पर विदेश सचिव ने ये बातें कहीं। 

सम्मेलन में शीर्ष नीति निर्माता और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी प्रौद्योगिकी नवाचार, क्षेत्रीय साझेदारी के विस्तार, वृद्धि के मोर्चे और जलवायु संबंधी चिंताओं पर चर्चा कर रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर सम्मेलन के पहले दिन उपस्थित थे। 

इंडिया इंक ग्रुप, दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत और भारत स्थित यूएई का दूतावास संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। भारतीय मंत्रियों के अलावा सम्मेलन का हिस्सा बनने वाले दूसरे प्रमुख वक्ताओं में यूएई के कृत्रिम मेधा राज्यमंत्री उमर बिन सुल्तान अल उलामा, विदेश व्यापार राज्यमंत्री थानी बिन अहमद अल जेयौदी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और इन्वेस्टइंडिया के सीईओ दीपक बागला शामिल हैं।

विस्तार

दुनिया में दुबई सरकार पहली ऐसी सरकार बन गई है जो पूरी तरह पेपरलेस है। अमीरात के राजकुमार शेख हमदान बिन मुहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे 35 करोड़ डॉलर और 1.4 करोड़ श्रम-घंटों की बचत होगी।

शेख ने बताया कि सभी आंतरिक व बाहरी लेनदेन और दुबई सरकार में सभी प्रक्रियाएं अब 100 प्रतिशत डिजिटल हो गई हैं और व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा प्लेटफार्म से उनका प्रबंधन किया जा रहा है। इस लक्ष्य की उपलब्धि जीवन के सभी पहुलओं को डिजिटलाइज करने की दुबई की यात्रा के नए पड़ाव की शुरुआत है।

दुबई की पेपरलेस रणनीति को पांच लगातार चरणों में क्रियान्वित किया गया और अंतिम चरण के अंत में रणनीति को अमीरात में सभी 45 सरकारी विभागों में लागू कर दिया गया। ये विभाग 1,800 डिजिटल सेवाएं प्रदान करते हैं और 10,500 से ज्यादा प्रमुख लेन-देन करते हैं। आइए जानते हैं दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: