एजेंसी, दुबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 20 Apr 2022 02:28 AM IST
सार
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, नए नियमों के तहत गोल्डन रेजिडेंस धारक अपने पति-पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को प्रयोजित भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह घरेलू कामगारों को भी बुला सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता अपने पुरुष बच्चों को अब 18 के बजाय 25 साल की उम्र तक प्रायोजित कर सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, नए नियमों के तहत गोल्डन रेजिडेंस धारक अपने पति-पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को प्रयोजित भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह घरेलू कामगारों को भी बुला सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता अपने पुरुष बच्चों को अब 18 के बजाय 25 साल की उम्र तक प्रायोजित कर सकते हैं। यूएई को उम्मीद है कि नए नियम दुनियाभर से प्रतिभा को आकर्षित करेंगे। पेशेवरों के पास वीजा के लिए एक वैध रोजगार कॉन्ट्रैक्ट होना जरूरी है। शिक्षा कम से स्नातक होनी चाहिए और मासिक सैलरी 8,100 डॉलर से कम न हो।
कला, खेल, विज्ञान व शोध वालों को आसानी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संस्कृति, कला, खेल, डिजिटल टेक्नोलॉजी, वैज्ञानिक व आविष्कार के क्षेत्रों वाले लोगों को भी आसानी से वीजा मिल सकेगा। इसके लिए नौकरी, सैलरी या क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि आपको सरकारी सिफारिश की आवश्यकता पड़ेगी।
रियल एस्टेट निवेशक पा सकेंगे गोल्डन रेजिडेंस
रिपोर्ट के मुताबिक 20 लाख डॉलर की संपत्ति खरीदने पर रियल एस्टेट निवेशक संपत्ति खरीदने के दौरान गोल्डन रेजिडेंस वीजा पा सकेंगे। नए नियमों के मुताबिक निवेशक अगर स्थानीय बैंकों से कर्ज लेकर संपत्ति खरीदते हैं तो वह लंबे समय के लिए वीजा पा सकते हैं। यूएई आकर व्यापार के मौके खोजने वालों को भी बिना किसी होस्ट के वीजा मिलेगा, ताकि लोग वहां जाकर मौकों का सही इस्तेमाल कर सकें।