वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 07 Mar 2022 09:34 AM IST
सार
रूस-यूक्रेन के बीच जंग 12वें दिन में पहुंच गई है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेनी समकक्ष के बात करने के बाद किया दावा
जेलेंस्की की हत्या की आशंकाओं के बारे में एक समाचार चैनल से बात करते हुए, ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेनी सरकार का नेतृत्व उल्लेखनीय है। मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की जिन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में उनके देश में सरकार में निरंतरता सुनिश्चित करने की योजना है।
बार-बार हो रहे जेलेंस्की की हत्या के प्रयास
पिछले हफ्ते, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि जेलेंस्की की हत्या का प्रयास बार-बार किया जा रहा है लेकिन संयोग से वे बच जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमने कथित साजिश को पाया और नाकाम कर दिया। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, कीव को कथित तौर पर रूस की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने हमले के बारे में सतर्क कर दिया था।
सीरियाई लड़ाकों की टुकड़ी को उतार सकता है रूस: अमेरिका
इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि, रूस कीव पर कब्जे के लिए सीरियाई लड़ाकों की टुकड़ी को उतार सकता है। दरअसल, ये सीरियाई लड़ाके शहरी क्षेत्रों में युद्ध के लिए प्रशिक्षित होते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कितने लड़ाके रूस की ओर से भेजे जाएंगे, लेकिन कई सीरियाई लड़ाके यूक्रेन में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं।