एजेंसी, मेक्सिको।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 29 Mar 2022 04:48 AM IST
सार
मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वीकारा कि उनकी सरकार विमान को बेचने में नाकाम रही, जिसे उन्होंने बहुत महंगी बताते हुए इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था। विमान के किराए से उसके रखरखाव का प्रबंध किया जाएगा।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के विमान ‘बोइंग787-8’ की नीलामी में नाकाम रहने के बाद अब उसे शादी व समारोहों के लिए किराए पर देने का फैसला किया गया है।
राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वीकारा कि उनकी सरकार विमान को बेचने में नाकाम रही, जिसे उन्होंने बहुत महंगी बताते हुए इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था। विमान के किराए से उसके रखरखाव का प्रबंध किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह मिलिट्री नेतृत्व वाली कंपनी विमान दे देंगे और वहीं से यह निजी व्यक्तियों के लिए किराए पर उपलब्ध होगा। मेक्सिको में लोग बेटी के 15 वर्ष के होने पर खूब पार्टियां करते हैं। राष्ट्रपति ने 2018 से ही विमान की नीलामी का प्रयास कर रहे हैं मगर उनके तमाम प्रयासों के बावजूद विमान का कोई खरीदार नहीं मिला।
विमान ‘बोइंग787-8’ का आखिरी बार इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने ब्यूनस आयर्स ले जाने के लिए किया था, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गए थे। इस विमान की कीमत 20 करोड़ डॉलर है।
मध्य मेक्सिको में 19 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। स्टेट अटॉर्नी जनरल (एफजीई) के कार्यालय से सोमवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार रविवार रात साढ़े दस बजे यह घटना हुई।
मिचोआकन राज्य के लास टीनाजस शहर में एक आयोजन में शामिल होने आए लोगों पर यह हमला किया गया। एफजीई के मुताबिक मृतकों में 16 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी शवों पर गोलियों के निशान हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
विस्तार
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के विमान ‘बोइंग787-8’ की नीलामी में नाकाम रहने के बाद अब उसे शादी व समारोहों के लिए किराए पर देने का फैसला किया गया है।
राष्ट्रपति ओब्राडोर ने स्वीकारा कि उनकी सरकार विमान को बेचने में नाकाम रही, जिसे उन्होंने बहुत महंगी बताते हुए इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था। विमान के किराए से उसके रखरखाव का प्रबंध किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह मिलिट्री नेतृत्व वाली कंपनी विमान दे देंगे और वहीं से यह निजी व्यक्तियों के लिए किराए पर उपलब्ध होगा। मेक्सिको में लोग बेटी के 15 वर्ष के होने पर खूब पार्टियां करते हैं। राष्ट्रपति ने 2018 से ही विमान की नीलामी का प्रयास कर रहे हैं मगर उनके तमाम प्रयासों के बावजूद विमान का कोई खरीदार नहीं मिला।
विमान ‘बोइंग787-8’ का आखिरी बार इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने ब्यूनस आयर्स ले जाने के लिए किया था, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गए थे। इस विमान की कीमत 20 करोड़ डॉलर है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
andrés manuel lópez obrador, boeing 787-8, mexico news, mexico president, Mexico president royal plane, mexico royal plane, royal plane on rent, royal plane rented for weddings and celebration, World Hindi News, World News in Hindi, मेक्सिको, राष्ट्रपति का शाही विमान किराए पर मिलेगा