videsh

आज होगा इमरान की तकदीर का फैसला : पाक नेशनल असेंबली में शाम 4 बजे पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव, जानिए ताजा घटनाक्रम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 28 Mar 2022 12:34 PM IST

सार

पाक संसद में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए होने वाले शक्ति परीक्षण में यदि इमरान खान बहुमत साबित करने में विफल रहे तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। उनकी सरकार गिरने के आसार इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि उनके ही दल के कई साथी व गठबंधन के दल उनके खिलाफ बगावत कर चुके हैं। 

ख़बर सुनें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तकदीर का फैसला आज हो जाएगा। पाक नेशनल असेंबली में शाम 4 बजे उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों व विपक्ष के दावों के अनुसार उनकी सरकार अल्पमत में आ चुकी है। घबराहट में इमरान खान ने रविवार को विशाल रैली निकालकर विपक्षी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उधर विपक्षी दलों की आज साझा रैली भी हो रही है। सभी की नजरें पाकिस्तान में आज होने वाले सियासी संग्राम पर टिकी हैं। 
पाक संसद में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए होने वाले शक्ति परीक्षण में यदि इमरान खान बहुमत साबित करने में विफल रहे तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। इस तरह उनका नाम भी समय पूर्व कुर्सी गंवाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों में शुमार हो जाएगा। उनकी सरकार गिरने के आसार इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि उनके ही दल के कई साथी व गठबंधन के दल उनके खिलाफ बगावत कर चुके हैं। 
नेशनल असेंबली की सोमवार की कार्यसूची में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। विपक्ष के नेता इसे शाम 4 बजे पेश करेंगे। संक्षिप्त बहस के बाद इस पर मतदान हो सकता है। इसी बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी व जमीयत उलेमा ए इस्लाम (JUI) के अध्यक्ष फजलुर रहमान महंगाई व इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) के खिलाफ विशाल मार्च लेकर इस्लाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज इस्लामाबाद बड़ी राजनीतिक उठापटक का केंद्र बनेगा। 
पंजाब के सीएम के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव
उधर, पाक पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार के खिलाफ भी विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। 

विस्तार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तकदीर का फैसला आज हो जाएगा। पाक नेशनल असेंबली में शाम 4 बजे उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों व विपक्ष के दावों के अनुसार उनकी सरकार अल्पमत में आ चुकी है। घबराहट में इमरान खान ने रविवार को विशाल रैली निकालकर विपक्षी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उधर विपक्षी दलों की आज साझा रैली भी हो रही है। सभी की नजरें पाकिस्तान में आज होने वाले सियासी संग्राम पर टिकी हैं। 

पाक संसद में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए होने वाले शक्ति परीक्षण में यदि इमरान खान बहुमत साबित करने में विफल रहे तो उनकी कुर्सी चली जाएगी। इस तरह उनका नाम भी समय पूर्व कुर्सी गंवाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों में शुमार हो जाएगा। उनकी सरकार गिरने के आसार इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि उनके ही दल के कई साथी व गठबंधन के दल उनके खिलाफ बगावत कर चुके हैं। 

नेशनल असेंबली की सोमवार की कार्यसूची में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। विपक्ष के नेता इसे शाम 4 बजे पेश करेंगे। संक्षिप्त बहस के बाद इस पर मतदान हो सकता है। इसी बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी व जमीयत उलेमा ए इस्लाम (JUI) के अध्यक्ष फजलुर रहमान महंगाई व इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) के खिलाफ विशाल मार्च लेकर इस्लाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज इस्लामाबाद बड़ी राजनीतिक उठापटक का केंद्र बनेगा। 

पंजाब के सीएम के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव

उधर, पाक पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार के खिलाफ भी विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: