टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 08 Dec 2021 10:20 AM IST
सार
Downdetector.com पर भी अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने की पुष्टि हुई है। कई यूजर्स ने साइट पर शिकायत की है। यूजर्स सोशल मीडिया पर भी लगातार शिकायत कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने से अमेजन रिंग सिक्योरिटी कैमरा, सिक्योरिटी कैमरा, मोबाइल बैंकिंग एप Chime और रोबोट वैक्यूम क्लिनर निर्माता iRobot की सेवाएं भी ठप हैं। ट्रेंडिंग एप Robinhood और Walt Disney की स्ट्रीमिंग सर्विस Disney+ और Netflix भी डाउन हैं। Downdetector.com पर भी अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने की पुष्टि हुई है। कई यूजर्स ने साइट पर शिकायत की है। यूजर्स सोशल मीडिया पर भी लगातार शिकायत कर रहे हैं।
AWS is down so my robotic vacuum doesn’t work. The future is stupid.
— Stephen Hackett (@ismh) December 7, 2021
Yo esperando que vuelva AWS #awsdown #AWS pic.twitter.com/CTuuy4eZ2k
— E. Alejandro Aguirre (@e_erikk) December 7, 2021
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि AWS के ठप होने के कारण Netflix की ट्रैफिक में 26 फीसदी की कमी देखी गई है। अमेजन ने कहा है कि नेटवर्क डिवाइस में आई दिक्कत के कारण क्लाउड सर्विस ठप हुई है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 24,000 से अधिक लोगों ने शिकायत की है। यूजर्स ने अमेजन, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य सर्विस के डाउन होने की शिकायत की है। पिछले 12 महीने में अमेजन करीब 27 बार आउटेज का सामना कर चुका है।
इससे पहले इसी साल जून में Reddit, Amazon, CNN, PayPal, Spotify, Al Jazeera Media Network और New York Times जैसी बड़ी साइट एक साथ ठप हुई थीं। यह आउटेज AWS की प्रतिद्वंदी कंपनी Fastly के सर्वर में आई दिक्कत के कारण हुई थी।