Tech

मुद्दे की बात: स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप कैसे इस्तेमाल करें, डिटेल जानकारी मिलेगी यहां

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 18 Nov 2021 04:16 PM IST

सार

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में  Andy या Bluestacks को इंस्टॉल करना होगा। Andy की मदद से आप व्हाट्सएप के अलावा कई अन्य एप्स या गेम भी अपने सिस्टम में डाउनलोड करके प्ले कर सकते हैं।

ख़बर सुनें

इस वक्त पूरी दुनिया में व्हाट्सएप से बड़ा कोई इंस्टैंट मैसेजिंग मल्टीमीडिया एप नहीं है। पूरी दुनिया में WhatsApp के यूजर्स की संख्या दो अरब से अधिक है और केवल भारत में ही यह संख्या 56 करोड़ से अधिक है। WhatsApp में कई सारे फीचर्स हैं जो इसे अन्य एप्स से अलग बनाते हैं। यह आप जानते हैं कि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, लेकिन आप जो नहीं जानते, वह यह है कि आप बिना स्मार्टफोन के भी WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम बताते हैं आपको….

स्मार्टफोन के बिना WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें?
इसके लिए आपको एंड्रॉयड इमुलेटर्स (सॉफ्टवेयर) की मदद लेनी होगी। सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में  Andy या Bluestacks को इंस्टॉल करना होगा। Andy की मदद से आप व्हाट्सएप के अलावा कई अन्य एप्स या गेम भी अपने सिस्टम में डाउनलोड करके प्ले कर सकते हैं।

  • सबसे Andy Android Emulator की वेबसाइट पर जाएं और इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड हुई फाइल पर क्लिक करके emulator को इंस्टॉल करें।
  • emulator के इंस्टॉल होने के बाद इसके आइकन पर डबल क्लिक करके ओपन करें।
  • अब सर्च बार में WhatsApp सर्च करें और WhatsApp app पर क्लिक करें।
  • अब व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और ओपन करके अपना फोन नंबर डालें।
  • अब ओटीपी डालकर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना शुरू करें।

इस तरीके से एक बार ओटीपी वेरिफाई हो जाने के बाद आप बिना फोन अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना भी जरूरी नहीं होगा, हालांकि व्हाट्सएप वेब पर भी अब मल्टीडिवाइस की सुविधा आ गई है जो कि बीटा वर्जन में है। इस अपडेट के साथ भी फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी नहीं है।

विस्तार

इस वक्त पूरी दुनिया में व्हाट्सएप से बड़ा कोई इंस्टैंट मैसेजिंग मल्टीमीडिया एप नहीं है। पूरी दुनिया में WhatsApp के यूजर्स की संख्या दो अरब से अधिक है और केवल भारत में ही यह संख्या 56 करोड़ से अधिक है। WhatsApp में कई सारे फीचर्स हैं जो इसे अन्य एप्स से अलग बनाते हैं। यह आप जानते हैं कि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, लेकिन आप जो नहीं जानते, वह यह है कि आप बिना स्मार्टफोन के भी WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम बताते हैं आपको….

स्मार्टफोन के बिना WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें?

इसके लिए आपको एंड्रॉयड इमुलेटर्स (सॉफ्टवेयर) की मदद लेनी होगी। सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में  Andy या Bluestacks को इंस्टॉल करना होगा। Andy की मदद से आप व्हाट्सएप के अलावा कई अन्य एप्स या गेम भी अपने सिस्टम में डाउनलोड करके प्ले कर सकते हैं।

  • सबसे Andy Android Emulator की वेबसाइट पर जाएं और इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड हुई फाइल पर क्लिक करके emulator को इंस्टॉल करें।
  • emulator के इंस्टॉल होने के बाद इसके आइकन पर डबल क्लिक करके ओपन करें।
  • अब सर्च बार में WhatsApp सर्च करें और WhatsApp app पर क्लिक करें।
  • अब व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और ओपन करके अपना फोन नंबर डालें।
  • अब ओटीपी डालकर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना शुरू करें।

इस तरीके से एक बार ओटीपी वेरिफाई हो जाने के बाद आप बिना फोन अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना भी जरूरी नहीं होगा, हालांकि व्हाट्सएप वेब पर भी अब मल्टीडिवाइस की सुविधा आ गई है जो कि बीटा वर्जन में है। इस अपडेट के साथ भी फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी नहीं है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

शर्त लगा लीजिए: अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के नाम भी नहीं सुने होंगे आपने, देखना तो बहुत दूर की बात है

To Top
%d bloggers like this: