न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 21 Apr 2022 12:55 PM IST
सार
मलिक को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल वह जेल में हैं। ईडी ने कहा है कि नवाब मलिक का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
नवाब मलिक
– फोटो : एएनआई (फाइल)
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (EB) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप पत्र दायर करेगा। यह मामला माफिया सरगना दाउद इब्राहिम की संपत्ति खरीदी में धन की हेराफेरी का है।
मलिक को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल वह जेल में हैं। ईडी ने कहा है कि नवाब मलिक का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। ईडी ने विशेष कोर्ट से कहा कि नवाब मलिक के पुत्र आमिर मलिक व फराज मलिक कई बार समन भेजने के बाद भी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।