एक्ट्रेस कंगना रणौत पर मानहानि का केस करने वाले मशहूर गीतकार जावेद अख्तर गुरुवार को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। कोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि मजिस्ट्रेट छुट्टी पर चले गए हैं, इस वजह से सुनवाई टाल दी गई है। जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में कंगना रणौत पर केस कर दिया था। जावेद के मुताबिक कंगना ने उनके खिलाफ कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिससे उनकी बदनामी हुई थी। हाल ही में कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए पेश होने से छूट देने की कंगना की याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, जावेद ने गुरुवार को एक समाचार चैनल को बताया कि वह हर सुनवाई में कोर्ट आने की कोशिश करते हैं। जावेद ने कहा, ‘मैं कोशिश करता हूं की हर बार आऊं। जो शुरू किया है उसे खत्म तो करना ही है।’
बता दें कि इस केस में कंगना ने कोर्ट से स्थायी उपस्थिति से छूट की मांग करते हुए कहा था कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की शीर्ष एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें पेशेवर प्रतिबद्धताओं की वजह से लिए देश के विभिन्न हिस्सों और अंतर्राष्ट्रीय स्थानों की यात्रा करनी पड़ती है। हालांकि अदालत ने उनके इस मांग को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था, ‘निस्संदेह, एक सेलिब्रिटी होने के नाते, आरोपी (कंगना) अपने पेशेवर काम कर रही है, लेकिन वह यह नहीं भूल सकती कि वह इस मामले में एक आरोपी है।’
अदालत के आदेश में कहा गया था, ‘अगर आरोपी को इस समय स्थायी रूप से छूट दी जाती है तो शिकायतकर्ता जो कि एक वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें लगेगा कि इस मुकदमे में कोई प्रगति नहीं हो रही है।’ तब जावेद के वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि कंगना अदालत के प्रति लापरवाह रवैया दिखा रही हैं। अपनी शिकायत में जावेद ने दावा किया था कि कंगना ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक मंडली का जिक्र करते हुए एक साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा था। कंगना ने बाद में जावेद के खिलाफ कथित जबरन वसूली और आपराधिक धमकी के लिए उसी अदालत में एक शिकायत दर्ज की थी। जावेद के खिलाफ अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि उनके सह-कलाकार के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को घर बुलाया और धमकाया था।
एक्ट्रेस कंगना रणौत पर मानहानि का केस करने वाले मशहूर गीतकार जावेद अख्तर गुरुवार को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी। कोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि मजिस्ट्रेट छुट्टी पर चले गए हैं, इस वजह से सुनवाई टाल दी गई है। जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में कंगना रणौत पर केस कर दिया था। जावेद के मुताबिक कंगना ने उनके खिलाफ कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिससे उनकी बदनामी हुई थी। हाल ही में कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए पेश होने से छूट देने की कंगना की याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, जावेद ने गुरुवार को एक समाचार चैनल को बताया कि वह हर सुनवाई में कोर्ट आने की कोशिश करते हैं। जावेद ने कहा, ‘मैं कोशिश करता हूं की हर बार आऊं। जो शुरू किया है उसे खत्म तो करना ही है।’
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, defamation case, defamation case filed by javed akhtar, Entertainment News in Hindi, javed akhtar, javed akhtar criminal case, javed akhtar defamation case, javed akhtar defamation case against kangana ranau, javed akhtar defemation case, javed akhtar kangana ranaut, javed akhtar on kangana ranaut, javed akhtar vs kangana ranaut, javed akthar defamation case, kangana ranaut defamation case, kangana ranaut javed akhtar, kangana ranaut on javed akhtar, kangana ranaut vs javed akhtar