न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 18 Mar 2022 11:34 AM IST
सार
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मलयालम दैनिक के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग, फिटनेस और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लोकप्रिय बनाने में मीडिया ने बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है।
pm narendra modi
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी समारोह में देश के मीडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि मीडिया कितना सकारात्मक प्रभाव समाज में ला सकता है। स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण जगजाहिर है। हर मीडिया हाउस ने इस मिशन को पूरी ईमानदारी से लिया।’
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मलयालम दैनिक के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग, फिटनेस और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लोकप्रिय बनाने में मीडिया ने बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है।