कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेती स्थ्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
Maharashtra | 30 persons including 28 students and 2 staff members of an Ashram school in Bhiwandi have tested positive for COVID-19: Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) January 3, 2022
मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में 31 जनवरी तक स्कूल बंद
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोविड-19 और उसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। मुंबई में स्कूल बंद करने के फैसले के बाद उससे सटे ठाणे जिले और नवी मुंबई में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हालांकि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है।
इससे 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि महानगर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिससे बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। बच्चों के संक्त्रस्मण को देखते हुए 4 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।