एजेंसी, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 23 Aug 2021 02:42 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुंबई पुलिस ने अब तक 42 एफआईआर दर्ज की हैं। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ महामारी अधिनियम के तहत दर्ज की गईं इन एफआईआर में मंत्री और कार्यकर्ताओं पर मुंबई के विभिन्न इलाकों में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड- 19 नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
महाराष्ट्र सरकार ने इससे पहले मुंबई में भाजपा की रैली में कोविड नियमों की अनदेखी पर 17 एफआईआर दर्ज कराई थीं। 20 अगस्त तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर 19 एफआईआर दर्ज की गई थीं।
राणे ने मुंबई पुलिस की ओर से लागू पाबंदियों की अनदेखी कर 19 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। कई विपक्षी नेताओं ने राज्य में महामारी के प्रकोप के बीच रैली निकाले जाने पर विरोध जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को घोषणा की थी कि केंद्र में नए बने मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।