Desh

पश्चिम बंगाल : दुर्गा पूजा मंच ने कहा- दुर्गोत्सव में शाम के समय पंडालों में न हो भीड़भाड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 23 Aug 2021 01:33 AM IST

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी की स्थिति के चलते दुर्गोत्सव फोरम ने रविवार को सदस्य समितियों से आग्रह किया कि वे शहर और उसके पड़ोस में 550 सामुदायिक दुर्गा पूजा के मंचों का न केवल शाम के समय में बल्कि दिन भर पंडालों का दौरा करें। 

दुर्गोत्सव फोरम ने कहा कि लोगों को सुबह से पंडाल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि शाम को भीड़भाड़ से बचा जा सके। इससे पहले जुलाई में पहली गाइडलाइन को जारी की थी। मंच की प्रमुख सदस्य समितियों में से एक समाजवादी संघ के एक सदस्य ने मीडिया से कहा, हम चाहते हैं कि भीड़ को समान रूप से बाहर रखा जाए। इसका उद्देश्य दुर्गा पूजा समारोहों और महामारी प्रोटोकॉल को बनाए रखना है।

 

उन्होंने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण शर्त यह होगी कि सभी सदस्यों और अन्य लोगों जैसे इलेक्ट्रीशियन, ड्रमर, डेकोरेटर और पुजारी को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई जाए जो त्योहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव 12 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। अन्य दिशा-निर्देशों में सौंदर्यपूर्ण मूर्तियों को बाहर से स्पष्ट रूप से दिखाई देना और अनुष्ठानों के दौरान कोविड के नियमों का पालन करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है। 
 

पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक राज्य के सबसे बड़े त्योहार पर कोई निर्देश नहीं दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितंबर में कोविड-19 की तीसरी लहर वापस आने की बार-बार चेतावनी दी है और कहा कि लोगों को कोरोना टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा कराना है।

विस्तार

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी की स्थिति के चलते दुर्गोत्सव फोरम ने रविवार को सदस्य समितियों से आग्रह किया कि वे शहर और उसके पड़ोस में 550 सामुदायिक दुर्गा पूजा के मंचों का न केवल शाम के समय में बल्कि दिन भर पंडालों का दौरा करें। 

दुर्गोत्सव फोरम ने कहा कि लोगों को सुबह से पंडाल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि शाम को भीड़भाड़ से बचा जा सके। इससे पहले जुलाई में पहली गाइडलाइन को जारी की थी। मंच की प्रमुख सदस्य समितियों में से एक समाजवादी संघ के एक सदस्य ने मीडिया से कहा, हम चाहते हैं कि भीड़ को समान रूप से बाहर रखा जाए। इसका उद्देश्य दुर्गा पूजा समारोहों और महामारी प्रोटोकॉल को बनाए रखना है।

 

उन्होंने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण शर्त यह होगी कि सभी सदस्यों और अन्य लोगों जैसे इलेक्ट्रीशियन, ड्रमर, डेकोरेटर और पुजारी को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई जाए जो त्योहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव 12 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। अन्य दिशा-निर्देशों में सौंदर्यपूर्ण मूर्तियों को बाहर से स्पष्ट रूप से दिखाई देना और अनुष्ठानों के दौरान कोविड के नियमों का पालन करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है। 

 

पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक राज्य के सबसे बड़े त्योहार पर कोई निर्देश नहीं दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितंबर में कोविड-19 की तीसरी लहर वापस आने की बार-बार चेतावनी दी है और कहा कि लोगों को कोरोना टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा कराना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

स्मृति शेष: सियासी दिग्गजों ने किया कल्याण सिंह को याद, जानिए किसने क्या-क्या कहा

14
videsh

हैती: भूकंप पीड़ितों को मदद का इंतजार, खाद्य सामान की चोरी

Horoscope Today 22 August 2021: पूर्णिमा तिथि पर इन पांच राशि के लोगों को मिलेगा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल Horoscope Today 22 August 2021: पूर्णिमा तिथि पर इन पांच राशि के लोगों को मिलेगा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल
13
Astrology

Horoscope Today 22 August 2021: पूर्णिमा तिथि पर इन पांच राशि के लोगों को मिलेगा फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

13
Desh

शर्मिंदगी: जिंदा जवान के घर शोक जताने पहुंच गए केंद्रीय मंत्री नारायणस्वामी, बाद में हुआ गलती का अहसास

To Top
%d bloggers like this: