एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 11 Feb 2022 02:42 AM IST
सार
दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मुंबई पहुंच गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व राज्य के राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति शुक्रवार को राजभवन में नवनिर्मित दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे। दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे।
राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है।
विस्तार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मुंबई पहुंच गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व राज्य के राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति शुक्रवार को राजभवन में नवनिर्मित दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे। दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे।
राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...