काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिनके लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं। जहां एक तरफ काजल राघवानी की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं तो दूसरी तरफ फैंस अभिनेत्री की फिल्मों का दिल थाम कर इंतजार करते हैं और काजल ने फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया है। हाल ही में, काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस बात की जानकारी काजल राघवानी ने भी सोशल मीडिया पर दी है।
दरअसल, काजल राघवानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी फैंस को दी है। इस दौरान काजल ने फैंस के बीच अपनी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें काजल सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ नजर आ रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में काजल राघवानी और प्रदीप की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों के बीच मजेदार लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसकी शुरुआत बचपन में हुई एक शादी की वजह से होती है। इतना ही नहीं, काजल को अपनी पत्नी बनाने के लिए प्रदीप काफी पापड़ भी बेलते हुए नजर आते हैं।
इस ट्रेलर की जानकारी देते हुए काजल राघवानी ने कैप्शन में लिखा है, ‘गुड मॉर्निंग। ट्रेलर आ गया है। आप इसे देखें, शेयर करें, लाइक करें और ससुराल बड़ा सतावेला की पूरी टीम को अपना प्यार और आशीर्वाद दें।’ काजल राघवानी और प्रदीप पांडे की इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हर कोई इस ट्रेलर को शानदार बता रहा है। तो कई लोग इस ट्रेलर में काजल और प्रदीप की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को भोजपुरी के मशहूर निर्माता, निर्देशक और गायक राजकुमार आर पांडे ने बनाया है।
काजल राघवानी ने एक्टिंग की दुनिया में 16 साल की उम्र में कदम रख दिया था। अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म से की। इसके बाद काजल ने एक के बाद एक कई गुजराती फिल्में दीं। काजल ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 2013 में फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से डेब्यू किया था। काजल भोजपुरी की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिनके लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं। जहां एक तरफ काजल राघवानी की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती हैं तो दूसरी तरफ फैंस अभिनेत्री की फिल्मों का दिल थाम कर इंतजार करते हैं और काजल ने फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया है। हाल ही में, काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस बात की जानकारी काजल राघवानी ने भी सोशल मीडिया पर दी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...