सार
बिस्वाल ने कहा, हम अब एक ऐसे चरण में पहुंच गए हैं जहां हमारी साझेदारी को केवल संभावित क्षमता के रूप में नहीं देखा जाता है, बल्कि अत्यंत महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भी देखा जाता है। कई मायनों में भारत-अमेरिकी संबंध की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अमेरिका-भारत संबंध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बिस्वाल ने कहा, हम अब एक ऐसे चरण में पहुंच गए हैं जहां हमारी साझेदारी को केवल संभावित क्षमता के रूप में नहीं देखा जाता है, बल्कि अत्यंत महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भी देखा जाता है। उन्होंने कहा, कई मायनों में, मामला चाहे वैश्विक आपूर्ति शृंखला पुनर्गठन से लेकर जलवायु परिवर्तन तक की समस्या से निपटने का हो या हिंद-प्रशांत क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा हो, इनके समाधान में भारत-अमेरिकी संबंध की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, हालांकि द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ा है। 1999 में यह मात्र 16 अरब डॉलर का था जो बढ़कर 2019 में 146 अरब डॉलर का हो गया। महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबे समय से चली आ रही असहमति और दोनों देशों के बीच संरचनात्मक व्यापार समझौतों की कमी ने संबंधों की पूरी क्षमता का उपयोग करने के प्रयासों को धीमा कर दिया है।
भारत सरकार से बहु प्रवेश पर्यटक वीजा बहाल करने का आग्रह
कोविड-19 के कारण लगी यात्रा पाबंदी के डेढ़ साल से भी अधिक समय पश्चात भारतीय टीके की खुराक ले चुके विदेशी पर्यटकों को यात्रा अनुमति देने के बाद अमेरिकी सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने भारत सरकार से बहु प्रवेश पर्यटक वीजा बहाल करने का अनुरोध किया ताकि पर्यटकों को यात्रा में आसानी हो सके।
भारत ने सोमवार से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए और वह पहले पांच लाख विदेशी पर्यटक वीजा नि:शुल्क जारी कर रहा है। नया जारी होने वाला पर्यटक/ई-पर्यटक वीजा एक बार प्रवेश के लिए 30 दिन तक की अवधि वाला वीजा होगा।
भंडारी ने भारत सरकार से विदेशी पर्यटकों को उनके मौजूदा पर्यटक वीजा पर यात्रा की अनुमति देने की मांग की जो पांच और 10 वर्षों के लिए जारी किए जाते हैं। भंडारी ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि पर्यटकों को नए वीजा के लिए आवेदन देने के अतिरिक्त बोझ से नहीं गुजरना होगा। इससे प्राधिकारियों पर भी नया वीजा जारी करने का बोझ कम हो जाएगा।