वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 11 Dec 2021 11:13 AM IST
सार
ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक छात्र को नर्सिंग की छात्रा को परेशान करना भारी पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर विवि ने छात्र को निष्कासित कर दिया है। कोर्ट ने छात्रा के आरोपों को सही पाते हुए आरोपी छात्र को चार महीने की सजा भी सुनाई है। निलंबित छात्र को ब्रिटेन छोड़कर हांगकांग जाना पड़ेगा।
जेल (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। नर्सिंग की छात्रा ने लड़के पर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। छात्रा ने कोर्ट में इसकी शिकायत की थी, जहां कोर्ट ने आरोपी को लड़की का पीछा करने का दोषी पाया और उसे चार महीने की जेल और दो साल के लिए यूनिवर्सिटी से निलंबन की सजा सुनाया।
22 साल के साहिल भवनानी को अदालत से फैसला सुनाए जाने के बाद विवि ने उसपर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। विश्वविद्यालय से उसके निष्कासन के बाद उसे हांगकांग जाना है। भवनानी पर ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने उसका पीछा करने एवं परेशान करने का आरोप लगाया था।