वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 08 Dec 2021 11:08 PM IST
सार
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय (डाउनिंग स्ट्रीट) में कर्मचारियों के पार्टी करने का एक वीडियो सामने आने के बाद जॉनसन की तत्कालीन आधिकारिक प्रवक्ता एलेग्रा स्ट्रैटन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस वीडियो में स्ट्रैटन अवैध रूप से आयोजित की गई इस कथित पार्टी का मजाक बनाते हुए नजर आई थीं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
– फोटो : एएनआई (फाइल)
ख़बर सुनें
विस्तार
संसद में माफी मांगने के कुछ देर बाद ही स्ट्रैंटन ने लंदन में अपने घर के बाहर इस्तीफे का एलान किया। उन्होंने कहा कि मैं वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई में कोई अवरोध नहीं बनना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी उन टिप्पणियों पर हमेशा पछतावा रहेगा और मैं आप सबसे माफी मांगती हूं। लोगों का गुस्सा और वह जो महसूस कर रहे हैं मैं उसे समझ सकती हूं। जिन लोगों ने इस जानलेवा महामारी के चलते अपनों को खोया है मैं उन सब लोगों से माफी मांगना चाहती हूं।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी मांगी माफी
इससे पहले हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री के साप्ताहित प्रश्न सत्र के दौरान जॉनसन ने माफी मांगी थी और लीक वीडियो के मामले में सभी तथ्यों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अपने कैबिनेट सचिव के जरिए आंतरिक जांच करवाने का एलान किया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई पार्टी आयोजित नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं भी आक्रोशित था और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि किसी कोविड नियम का उल्लंघन नहीं किया गया था।
विपक्षी नेताओं ने लगाए जॉनसन पर आरोप
वहीं, विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश के लाखों लोग अब सोच रहे हैं कि प्रधानमंत्री उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं और उनसे झूठ बोला गया। इस वीडियो में लगता है कि महामारी को लेकर सरकार की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन का अभ्यास किया जा रहा था। स्ट्रैटन अब ‘कॉप 26’ के लिए प्रधानमंत्री की प्रवक्ता हैं। कार्यालय में क्रिसमस पार्टी के बाद का यह वीडियो 22 दिसंबर 2020 का है।