09:04 AM, 21-Apr-2022
22 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे जॉनसन
आज गुजरात में बैठक करने के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन शाम में दिल्ली के लिए निकल जाएंगे। जहां 22 अप्रैल को वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
08:55 AM, 21-Apr-2022
जॉनसन के गुजरात आने की ये है वजह
जॉनसन ने काफी सोच-समझकर भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात को चुना है, क्योंकि यह ब्रिटेन में बड़ी संख्या में रहने वाले ब्रिटिश-भारतीय आबादी का पैतृक घर होने के कारण भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है।
08:54 AM, 21-Apr-2022
पहली बार कोई ब्रिटिश पीएम गुजरात की यात्रा कर रहे
यह पहली बार है जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात का दौरा कर रहे।
08:51 AM, 21-Apr-2022
जॉनसन का यह दौरा बेहद खास
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री राज्य में एक विश्वविद्यालय और एक कारखाने का दौरा करेंगे। इसके अलावा वे व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह ब्रिटेन और भारत के फलते-फूलते वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संबंधों पर चर्चा करेंगे।
08:32 AM, 21-Apr-2022
ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा Live: अहमदाबाद पहुंचे बोरिस जॉनसन, ढोल, नगाड़े बजाकर किया गया स्वागत
बोरिस जॉनसन आज भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में अहमदाबाद पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए खुद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे। ब्रिटिश पीएम के लिए एक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया उनके काफिले का स्वागत ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया। गाड़ी में बैठे जॉनसन ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।