वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 13 Jan 2022 11:27 PM IST
सार
वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसद और चीन के मुखर आलोचक लायन डंकन स्मिथ ने कहा, “‘मैं चीन की सरकार द्वारा प्रतिबंधित एक संसद सदस्य के रूप में यह कह रहा हूं कि यह गंभीर चिंता का विषय है।’”
ब्रिटिश संसद
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिटेन की खुफिया सेवा एमआई-5 ने शक जताया है कि ब्रिटिश संसद में चीन की महिला जासूस सक्रिय है। इस खुफिया एजेंसी ने सभी सांसदों को इस बारे में आगाह भी किया है। वरिष्ठ कंजर्वेटिव सांसद और चीन के मुखर आलोचक लायन डंकन स्मिथ ने हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद के निचले सदन) के अध्यक्ष सर लिंडसे होएल को एमआई-5 द्वारा भेजी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए इस मुद्दे को उठाया।
गौरतलब है कि चीन ने देश के अशांत शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में उइगर अल्पसंख्यकों के साथ अपने व्यवहार के खिलाफ बोलने के लिए स्मिथ पर पाबंदियां लगाई हैं।
सांसद ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि अध्यक्ष महोदय से एमआई-5 ने संपर्क किया है और अब संसद सदस्यों को चेतावनी दी जा रही है कि संसद में चीन की सरकार की एक एजेंट सक्रिय रही है, जो निश्चित रूप से यहां प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए संसद के एक सदस्य के साथ काम कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीन की सरकार द्वारा प्रतिबंधित एक संसद सदस्य के रूप में यह कह रहा हूं कि यह गंभीर चिंता का विषय है।’’ खबरों के अनुसार होएल ने सांसदों को भेजे पत्र में कहा कि एमआई5 ने उन्हें आगाह किया कि क्रिस्टीन ली नामक महिला यहां संसद सदस्यों के साथ काम करते हुए चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राजनीतिक हस्तक्षेप गतिविधियों में लिप्त रही है।