देशभर में कोरोना एक फिर सिर उठाने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट के साथ ही संक्रमण के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इधर, फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आती नजर आ रही है। बीते दिनों कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के संक्रमित होने के बाद अब अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी कोरोना वायरस संक्रमित गई है। जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली शनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद इस खबर की पुष्टि की है।
इससे पहले शनाया कपूर की मां और अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हूं। मुझे हल्के लक्षण है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
शनाया ने आगे लिखा कि, 4 दिन पहले मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन एहतियात के तौर पर जब उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं फिलहाल डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद अब शनाया ने अपील की है कि अगर कोई उनके संपर्क में आया है तो वह भी अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित रहने की गुजारिश भी की है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ,अमृता अरोड़ा, सीमा खान भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी हस्तियां फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
गौरतलब है कि करण के घर हुई पार्टी के बाद सबसे पहले अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोनावायरस की चपेट में आ चुकी हैं। इसके बाद करीना कपूर, अमृता अरोड़ा इसकी चपेट में आ गईं। सीमा खान के बाद उनके 10 साल के बेटे योहान और उनकी बहन भी इस वायरस से संक्रमित हो गईं।
