न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 28 Mar 2022 11:15 PM IST
सार
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की। हालांकि इस बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा और वहां के हालात पर गृहमंत्री शाह को रिपोर्ट सौंपी है।
बीरभूम के बोगतुई नरसंहार में घायल महिला नजेमा बीबी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस नरसंहार में मारे गए लोगों में सात महिलाएं और दो बच्चे हैं।
पुलिस ने बताया, घायल नजेमा बीबी 65 प्रतिशत जली हुई थी। उसे रामपुरहाट सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसी अस्पताल में एक बच्चे सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है। चूंकि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक थी सीबीआई की टीम रविवार को उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 मार्च को घटनास्थल का दौरा किया था और घायलों से अस्पताल में मिली थीं। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है।
बीरभूम हिंसा पर हंगामे के बीच गृहमंत्री शाह से मिले धनखड़
वहीं, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की। हालांकि इस बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा और वहां के हालात पर गृहमंत्री शाह को रिपोर्ट सौंपी है।
इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने बीरभूम नरंसहार की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम ने कई प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों से बात की है। राज्यपाल धनखड़ लगातार राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कई बार राज्य के मुख्य सचिव को भी तलब किया था और राज्य सरकार के रवैए पर सवाल उठाया था। नरसंहार के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
बनर्जी के पत्र के जवाब में राज्यपाल ने कहा था, इस नरसंहार के पीछे राजनीतिक साजिश है। उन्होंने यह भी कहा था कि मरने वालों का आंकड़ा और अधिक हो सकता है। बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई में घरों में आग लगाकर आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था।
विस्तार
बीरभूम के बोगतुई नरसंहार में घायल महिला नजेमा बीबी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस नरसंहार में मारे गए लोगों में सात महिलाएं और दो बच्चे हैं।
पुलिस ने बताया, घायल नजेमा बीबी 65 प्रतिशत जली हुई थी। उसे रामपुरहाट सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसी अस्पताल में एक बच्चे सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है। चूंकि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक थी सीबीआई की टीम रविवार को उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 मार्च को घटनास्थल का दौरा किया था और घायलों से अस्पताल में मिली थीं। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है।
बीरभूम हिंसा पर हंगामे के बीच गृहमंत्री शाह से मिले धनखड़
वहीं, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की। हालांकि इस बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा और वहां के हालात पर गृहमंत्री शाह को रिपोर्ट सौंपी है।
इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने बीरभूम नरंसहार की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम ने कई प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों से बात की है। राज्यपाल धनखड़ लगातार राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कई बार राज्य के मुख्य सचिव को भी तलब किया था और राज्य सरकार के रवैए पर सवाल उठाया था। नरसंहार के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
बनर्जी के पत्र के जवाब में राज्यपाल ने कहा था, इस नरसंहार के पीछे राजनीतिक साजिश है। उन्होंने यह भी कहा था कि मरने वालों का आंकड़ा और अधिक हो सकता है। बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई में घरों में आग लगाकर आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Budget Session Live Updates: अजय मिश्रा टेनी बोले- मेरे खिलाफ एक भी केस दर्ज हो तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा
-
-
कोयला घोटाला: ईडी से परेशान अभिषेक बनर्जी व उनकी पत्नी ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, की तत्काल सुनवाई की मांग