बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 15 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स अपने खेल से ज्यादा लड़ाई-झगड़ों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। इस लिस्ट में अभिजीत बिचुकले का नाम भी शामिल है। अभिजीत बिचुकले ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। शो में आने के बाद ही अभिजीत अपनी लड़ाई और बयानों के वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, जिस वजह से वह कई बार सलमान खान का गुस्सा भी झेल चुके हैं। वहीं, अब अभिजीत बिचुकले ने ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान के सामने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें ‘वीकेंड का वार’ से ही बाहर कर दिया।
दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ की धमाकेदार शुरुआत करने के बाद सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान सलमान घर में रद्द हो रहे टास्क की वजह से घरवालों को खरी-खोटी सुना रहे थे लेकिन इसी बीच अभिजीत उबासी लेते हुए नजर आए।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
हुआ ये कि सलमान खान उमर रियाज से बात कर रहे थे। सलमान उमर रियाज से जानने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में ठीक से क्यों हिस्सा नहीं लिया। इसी दौरान अभिजीत उमर रियाज के करीब ही बैठे हुए थे और वह बैठे-बैठे उबासी लेने लगे। अभिजीत की ये हरकत देखकर सलमान खान भड़क गए।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान ने अभिजीत पर चिल्लाते हुए कहा कि अभिजीत खड़े हो जाओ और जाओ यहां से। इसके आगे सलमान कहते हैं कि मैं खड़ा हूं यहां पर और तुम्हें नींद आ रही है। जाओ यहां से।’ लेकिन अभिजीत जब जाने के लिए मना करते हैं तब सलमान खान की आवाज और ज्यादा तेज हो जाती है, जिस वजह से अभिजीत बिचुकले चले जाते हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, रूम में जाने के बाद अभिजीत बिचुकले सलमान खान की बात दरवाजे पर खड़े रहकर सुनने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान अभिजीत को वहां भी खड़े नहीं होने देते। वह अभिजीत को अंदर जाकर सोने के लिए कहते हैं। इस दौरान घर के बाकी सदस्य भी अभिजीत को सलमान खान की बात मानने के लिए कहते हैं, जिसके बाद अभिजीत अंदर जाकर बेड पर लेट जाते हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
अभिजीत बिचुकले की इस गलती की वजह से वह तब तक अंदर कमरे में रहते हैं, जब तक सलमान खान घरवालों से बात करते हैं। हालांकि, जब भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया घर में एंट्री करते हैं, तब अभिजीत बिचुकले बाकी लोगों के साथ गार्डन एरिया में मौजूद होते हैं।